उड़ान स्कीम के लिए 325 नए रूट्स का ऐलान, छोटे शहरों में मिलेगी हवाई सर्विस

केंद्र सरकार की छोटे शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ने की स्कीम ‘उड़ान’ के लिए 325 नए रूट्स का ऐलान कर दिया गया है। एविएशन मिनिस्ट्री की तरफ से जारी की गई लिस्ट के अनुसार इंडिगो और जेट एयरवेज भी अब इन रूट्स पर हवाई सेवा मुहैया कराएंगे।

स्पाइसजेट और एलायंस एयर जिसने पहले राउंड में ही सेवा देना शुरू कर दिया था, उसको कई और नए रूट्स दिए गए हैं। इसके अलावा हेलिकॉप्टर सर्विस को भी इस स्कीम के दायरे में लाया गया है। 

एविएशन सचिव आरएन चौबे ने कहा कि रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) के दूसरे राउंड के तहत सरकार को 502 रूट्स के लिए 141 प्रपोजल मिले थे, जिनमें से 325 रूट्स के लिए 90 प्रपोजल को हरी झंडी मिल गई।

इनमें से 129 रूट्स जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वोत्तर राज्यों, अंडमान-निकोबार व लक्षद्वीप में हैं। जम्मू-कश्मीर के कारगिल का नाम भी शामि‍ल है। जो कि पहली बार एयर मैप पर दि‍खाई देगा। 

यह शहर भी आए एयर मैप पर

इसके अलावा तेज़ू (अरुणाचल प्रदेश), दरभंगा (बिहार), हुबली (कर्नाटक), हिसार (हरियाणा), थंजावूर और वेल्लोर (तमिलनाडु) भी हवाई नक्शे पर होंगे। इसके अलावा गौचर (उत्तराखंड), जलगांव और ओझर (नाशिक), और पंजाब में भटिंडा के अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर और उत्तराखंड में शहरों को हेलीकॉप्टर ऑपरेशनों से जोड़ा जाएगा। उड़ान (UDAN) के तहत पहली बार हेलीकॉप्टर संचालन की अनुमति दी गई है। 

एक घंटे के सफर के लिए देने होंगे केवल 2500 रुपये
उड़ान स्कीम के तहत एक घंटे के सफर के लिए मात्र 2500 रुपये देने होंगे। मार्च में केंद्र सरकार ने 128 रूट्स पर यह स्कीम शुरू करने की इजाजत दी थी। लेकिन उनमे से केवल 40 फीसदी ही ऑपरेशनल हो सका है। एयर डेक्कन और एयर ओडिशा जिनको 84 रूट्स पर लाइसेंस मिला था, उनको अभी अपनी सर्विस शुरू करनी है। 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com