उत्तराखंडः चमोली के भूपेंद्र ने किया पीसीएस जे में टॉप

चमोली के ग्वालदम निवासी भूपेंद्र सिंह शाह ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की राज्य न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) परीक्षा 2015 में टॉप किया है।
उत्तराखंडः चमोली के भूपेंद्र ने किया पीसीएस जे में टॉप
भूपेंद्र इन दिनों उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एडिशनल सिविल जज (जूनियर डिविजन) पद पर सेवाएं दे रहे हैं। गत वर्ष उन्होंने यूपी पीसीएस जे परीक्षा में पांचवां स्थान हासिल किया था। सोमवार देर शाम उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस जे का रिजल्ट जारी किया। इसमें 15 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन किया गया है।भूपेंद्र चमोली जिले के ग्वालदम के रहने वाले हैं। उनके पिता बलवंत सिंह शाह रिटायर्ड टीचर हैं, जबकि मां शांति शाह गृहिणी हैं। उनके चाचा प्रताप शाह प्रदेश में एडीएम हैं, जो कि देहरादून में भी सेवाएं दे चुके हैं। तीन भाईयों में सबसे छोटे भूपेंद्र की 12वीं तक की शिक्षा अरुणाचल प्रदेश से हुई।

अभी-अभी: उत्तराखंड में बसपा और यूपी में सपा उम्मीदवार के निधन के चलते दो सीटों पर चुनाव टला

इसके बाद उन्होंने लॉ कॉलेज प्रेमनगर(उत्तरांचल यूनिवर्सिटी) से बीए एलएलबी की। इसके बाद उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय से एलएलएम पास किया। 2014 में भूपेंद्र ने नेट जेआरएफ पास किया। इन दिनों वह कुमाऊं यूनिवर्सिटी से पीएचडी भी कर रहे हैं।

उन्होंने वर्ष 2016 में यूपी पीसीएस जे परीक्षा में पांचवां स्थान हासिल किया था। भूपेंद्र ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि उन्होंने परीक्षा के लिए पांच साल तक तैयारी की है। भूपेंद्र ने बताया कि घंटों के हिसाब से तैयारी करने के बजाए रेगुलर स्टडी और बेयर एक्ट पीसीएस जे में काफी कारगर होता है। देर रात तक सामने आए नतीजों में उत्तराखंड की भावना पांडे ने तीसरा और शंभूनाथ सिंह सेठवाल ने 12वां स्थान हासिल किया।

उत्तराखंड में बोले मोदी, 12 मार्च को भूतपूर्व हो जाएगी राज्य की सरकार

इनका हुआ चयन
भूपेंद्र सिंह शाह, मीनाक्षी दूबे, भावना पांडे, विवेक सिंह राना, शिखा भंडारी, रिजवान अंसारी, कंचन चौधरी, शालिनी दादर, निशा देवी, शिवानी नाहर, रोहित जोशी, शंभूनाथ सिंह सेठवाल, लावल कुमार वर्मा, कुलदीप नारायण, अनिल कुमार कोरी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com