एक बार फिर राष्ट्रपति बनेंगे प्रणब मुखर्जी

प्रणब मुखर्जी दोबारा राष्ट्रपति बन सकते हैं। BJP के सहयोगियों ने इसके लिए अभी से समर्थन दे दिया है। अपने सहयोगी दल भाजपा को असहज करने के लिए शिवसेना ने एक और दांव चला है। शिवसेना ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को दूसरा कार्यकाल देने की वकालत शुरू कर दी है।img_20161015111132

यहां तक कि कांग्रेस ने अभी प्रणब को दूसरी पारी देने पर फिलहाल मुंह खोलने से इंकार कर दिया है। मगर शिवसेना ताल ठोक कर कह रही है कि वे राष्ट्रपति से मुलाकात कर उनको दूसरी पारी के लिए तैयार होने की गुजारिश करेगी। 
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि वह अगले हफ्ते राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि यह साबित हो गया है कि वे सबसे बेहतर राष्ट्रपति हैं और किसी को भी उनकी क्षमताओं पर संदेह नहीं है।
पांच सालों में उन्हाेंने दिखाया है कि वे एक गैर विवादित राष्ट्रपति रहे हैं। उधर, कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस हाईकमान ही फैसला करेगा। पार्टी ने अभी कोई फैसला नहीं किया है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल अगले साल 25 जुलाई को खत्म हो रहा है। देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के अलावा अभी तक किसी को भी दूसरा कार्यकाल नहीं मिला है।
लाइवइंडिया.लाइव.कॉम से साभार
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com