एप्पल वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कांफ्रेंस 2018 : मार्केट में आएंगे खास डिवाइस

एप्पल की वार्षिक वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कांफ्रेंस 2018 में कपनी ने अपने कई खास डिवाइस का खुलासा किया है.  वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कांफ्रेंस 2018 की शुरुआत कैलिफोर्निया में एप्पल सीईओ टीम कुक ने की. 

कंपनी के वार्षिक वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कांफ्रेंस में ऑगमेंटेड रियलिटी तकनीक पर आधारित डिवाइस की बात सामने आयी है. एप्पल  3D कंपनियों के साथ मिलकर कर इस तकनीक के लिए काम भी कर रही है. कंपनी Measure एप पेश कर ने की तैयारी में है. एप्पल ने आईओएस 12 रिलीज किया है. आईओएस 11  अधिकतर ने पसंद किया है. आईओएस 12 उन सभी डिवाइसेज पर उपलब्ध होगा जिन पर आईओएस 11 मौजूद रहता है. एप्पल ने एप पर भी काम किया है. न्यूज एप में नेविगेशन और ब्राउजिंग के लिए विजेट को जोड़ा गया है. एप्पल न्यूज अब स्टॉक्स में भी यूजर्स को मिलेगा. 

वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कांफ्रेंस 2018  में AR किट 2 का भी खुलासा हुआ है. एप्पल पर अब फोटोज को सर्च करना और भी आसान रहेगा. फोटोज में सर्च ऑप्शन के लिए कंपनी ने बहुत काम किया है. कंपनी ने फोटोज के लिए For you टैब भी जोड़ा है. अब  एप्पल डिवाइस में फोटो  शेयरिंग भी आसानी से की जा सकेगी.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com