एलजीबीटी समुदाय के समर्थन के लिए प्रिंस विलियम सम्मानित हुए

प्रिंस विलियम को एलजीबीटी (लेस्बियन, गे, बाइसेक्शुअल, ट्रांसजेंडर) समुदाय का समर्थन करने के लिए सम्मानित किया गया। उनका कहना है कि किसी को भी उसकी लैंगिक पहचान के लिए परेशान नहीं किया जाना चाहिए। बीबीसी के मुताबिक, ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज को शुक्रवार शाम ब्रिटिश एलजीबीटी पुरस्कारों में ‘स्ट्रेट एली ऑफ द ईयर’ के रूप में नामित किया गया।ये भी पढ़े: 4.4 अरब लोगों को बेवकूफ बनाया ऐसे अपने चंगुल में फंसा रहा ड्रैगन, भारत पर भी शिकंजा!

उन्होंने एक वीडिया संदेश में कहा, “आप जो भी हैं, उस पर आपको गर्व होना जरूरी है।” पिछले वर्ष गे मैगजीन एटीट्यूट के कवर पर नजर आ चुके प्रिंस विलियम ने लंदन के ग्रैंड कनॉट रूम्स में आयोजित समारोह से पहले यह वीडियो संदेश बनाया था।

वीडियो में उन्होंने कहा, “हाल के वर्षो में मैंने लोगों को, खासतौर से ऑनलाइन, परेशान किए जाने से बचाने के लिए जो कुछ कर सकता हूं, उसे लेकर उत्साहित हूं।”

 उन्होंने कहा, “मुझे एलजीबीटी युवाओं के बारे में कई सारी दुखद कहानियां सुनने को मिलीं, जिन्होंने अपने जीवन में भेदभाव और उत्पीड़न से निपटने में खुद को असमर्थ महसूस किया है।”

बीबीसी ने ड्यूक के हवाले से कहा, “यह 2017 है, और किसी को भी उसकी लैंगिक पहचान, या किसी अन्य कारण के लिए परेशान नहीं किया जाना चाहिए।”

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com