ओएनजीसी भर्ती – 154 अपरेंटिस, जूनियर असिस्‍टेंट ऑपरेटर, असिस्‍टेंट तकनीशियन व अन्‍य वेकेंसी

ओएनजीसी भर्ती – 22 अपरेंटिस पदों के लिए वेकेंसी – ऑयल एंड नेच्‍युरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) ने 22 अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नवीनतम नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उम्‍मीदवार 06 मार्च 2017 तक आवेदन कर सकते है। ओएनजीसी भर्ती में उम्‍मीदवार आयु सीमा, योग्‍यता, आवेदन शुल्‍क व अन्‍य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते है।पद – अपरेंटिस।

योग्‍यता -10वीं / आईटीआई प्रमाण पत्र।
स्थान – बड़ौदा (गुजरात)।

अंतिम तिथि – 06 मार्च 2017
आयु सीमा – 14 से 21 वर्ष।
विज्ञापन संख्या – बीडीए / 01 / प्रशिक्षु / 2017।

ओएनजीसी भर्ती – 22 अपरेंटिस पदों के लिए वेकेंसी

कुल पद – 22 पद
पद का नाम – अपरेंटिस।

 

ट्रेड वाइज वेकेंसी –
1-कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्‍टेंट – 11 पद
2- इलेक्‍ट्रीशियन – 04 पद
3- इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स मैकेनिक – 04 पद
4- आईटी और ईएसएम – 03 पद

योग्‍यता – 10वीं पास या प्रासंगिक ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र।

वेतन – उम्मीदवारों को ऑयल एंड नेच्‍युरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड के रूप में अच्छा वेतन मिल जाएगा।

चयन प्रक्रिया – चयन बेसिक योग्यता में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर किया जाएगा।

 

ओएनजीसी भर्ती में आवेदन ऐसे करें – उम्‍मीदवार अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्‍यक दस्‍तावेजों की सेल्‍फ अटेस्‍टेड फोटोकॉपी 06 मार्च 2017 से पहले इस पते पर भेज सकते है।

पता – send to DGM (HR)-I/C HR/ER, Oil and Natural Gas Corporation Ltd. (ONGC) Western Onshore Basin 2nd Floor, Room No 71, Pragati Bhawan, Makarpura Road, Baroda-390009 on or before 06 March 2017.

 

ओएनजीसी भर्ती – 32 अपरेंटिस पदों पर वेकेंसी – ऑयल एंड नेच्‍युरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) में 32 अपरेंटिस कावेरी एसेट,कराईकल पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उम्‍मीदवार 28 फरवरी 2017 तक आवेदन कर सकते है। ओएनजीसी भर्ती में उम्‍मीदवार आयु सीमा, योग्‍यता, आवेदन शुल्‍क व अन्‍य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते है।

पद – अपरेंटिस।

योग्‍यता -10वीं / आईटीआई प्रमाण पत्र।
स्थान – कराईकल (पुडुचेरी)।

अंतिम तिथि – 28 फ़रवरी 2017
आयु सीमा – 14 से 25 वर्ष।
विज्ञापन संख्या – KKL/HRD/Apprentice/1/2017.

ओएनजीसी भर्ती – 32 अपरेंटिस पदों पर वेकेंसी

कुल पद – 32 पद
पद का नाम – अपरेंटिस।

ट्रेड वाइज वेकेंसी –
1- इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक – 03 पद
2- लैब असिस्‍टेंट (कैमिस्‍ट्री) – 05 पद
3- इंजीनियर – 03 पद
4- मैकेनिक डीजल – 09 पद
5- कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्‍टेंट – 02 पद
6- टर्नर – 03 पद
7- वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) – 02 पद
8- मैकेनिक (मोटर व्‍हीकल) – 01 पद

योग्‍यता – 10वीं पास या प्रासंगिक ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र।

वेतन – उम्मीदवारों को ऑयल एंड नेच्‍युरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड के नियमअनुसार अच्छा वेतन मिल जाएगा।

चयन प्रक्रिया – चयन बुनियादी योग्यता में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर किया जाएगा।

ओएनजीसी भर्ती में आवेदन ऐसे करें – उम्‍मीदवार अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्‍यक दस्‍तावेजों की सेल्‍फ अटेस्‍टेड फोटोकॉपी 28 फरवरी 2017 से पहले इस पते पर भेज सकते है।

पता – send to the General Manager (HR)-Head, HR-ER Oil and Natural Gas Corporation Limited Cauvery Asset, Neravy Complex Karaikal. Pin code- 609604 on or before 28 February 2017.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com