ओडिशा के बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (बीएसई) ने दसवीं के नतीज़ों की घोषणा कर दी है. इस साल छह लाख के करीब छात्रों ने ओडिशा बोर्ड की परीक्षा दी थी. नतीजों की घोषणा के बाद उनका रिज़ल्ट को लेकर लंबा इंतज़ार अब ख़त्म हुआ. स्कूल ऑफ़ मास एजुकेशन के मंत्री बद्री नारायण पात्रा ने दसवीं के ये नतीजे जारी किए. उन्होंने इन नतीज़ों को कटक स्थित बोर्ड के सेंट्रल ऑफिस से जारी किया. नतीजे आप orissaresults.nic.in पर देख सकते हैं. रिज़ल्ट देखने के लिए आपको अपना एडमिट कार्ड इस्तेमाल करना पड़ेगा जिसके सहारे आप लॉग इन करके अपना रिज़ल्ट देख सकते हैं. जिन क्षेत्रों के छात्रों के पास इंटरनेट की व्यवस्था नहीं है वो OR10 टाइप करके 5656750 पर एसएमएस कर सकते हैं. ऐसा करने पर उनके फोन पर नतीजे आ जाएंगे. किसी और मदद के लिए छात्र ओडिशा बोर्ड के कंट्रोल रूम को 0671-2412060/ 2412059 नंबरों पर कॉल कर सकते हैं. आज से लेकर ये कंट्रोल रूम सात दिनों तक खुले रहेंगे. आपको बता दें बोर्ड की परीक्षाएं 2818 सेंटर पर हुई थीं. इस साल के नतीजों में 36 स्कूल ऐसे हैं जहां के सभी छात्र फेल हो गए. पिछले साल ऐसे स्कूलों की संख्या 22 थी. इस साल छात्रों के पास होने का प्रतिशत 76.23 है. किसी स्कूल के छात्रों के पास होने का प्रतिशत 80 के ऊपर नहीं है. आपको बता दें कि पिछले साल 10वीं में पास होने वालों का प्रतिशत 85.28 और 12वीं में पास होने वालों का प्रतिशत 74.24 रहा था.

ओडिशा बोर्ड ने घोषित किए नतीजे, पहले साल के मुकाबले ज्यादा छात्र फेल

ओडिशा के बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (बीएसई) ने दसवीं के नतीज़ों की घोषणा कर दी है. इस साल छह लाख के करीब छात्रों ने ओडिशा बोर्ड की परीक्षा दी थी. नतीजों की घोषणा के बाद उनका रिज़ल्ट को लेकर लंबा इंतज़ार अब ख़त्म हुआ. स्कूल ऑफ़ मास एजुकेशन के मंत्री बद्री नारायण पात्रा ने दसवीं के ये नतीजे जारी किए. उन्होंने इन नतीज़ों को कटक स्थित बोर्ड के सेंट्रल ऑफिस से जारी किया.ओडिशा के बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (बीएसई) ने दसवीं के नतीज़ों की घोषणा कर दी है. इस साल छह लाख के करीब छात्रों ने ओडिशा बोर्ड की परीक्षा दी थी. नतीजों की घोषणा के बाद उनका रिज़ल्ट को लेकर लंबा इंतज़ार अब ख़त्म हुआ. स्कूल ऑफ़ मास एजुकेशन के मंत्री बद्री नारायण पात्रा ने दसवीं के ये नतीजे जारी किए. उन्होंने इन नतीज़ों को कटक स्थित बोर्ड के सेंट्रल ऑफिस से जारी किया.   नतीजे आप orissaresults.nic.in पर देख सकते हैं. रिज़ल्ट देखने के लिए आपको अपना एडमिट कार्ड इस्तेमाल करना पड़ेगा जिसके सहारे आप लॉग इन करके अपना रिज़ल्ट देख सकते हैं. जिन क्षेत्रों के छात्रों के पास इंटरनेट की व्यवस्था नहीं है वो OR10<Roll No> टाइप करके 5656750 पर एसएमएस कर सकते हैं. ऐसा करने पर उनके फोन पर नतीजे आ जाएंगे.   किसी और मदद के लिए छात्र ओडिशा बोर्ड के कंट्रोल रूम को 0671-2412060/ 2412059 नंबरों पर कॉल कर सकते हैं. आज से लेकर ये कंट्रोल रूम सात दिनों तक खुले रहेंगे. आपको बता दें बोर्ड की परीक्षाएं 2818 सेंटर पर हुई थीं. इस साल के नतीजों में 36 स्कूल ऐसे हैं जहां के सभी छात्र फेल हो गए. पिछले साल ऐसे स्कूलों की संख्या 22 थी.   इस साल छात्रों के पास होने का प्रतिशत 76.23 है. किसी स्कूल के छात्रों के पास होने का प्रतिशत 80 के ऊपर नहीं है. आपको बता दें कि पिछले साल 10वीं में पास होने वालों का प्रतिशत 85.28 और 12वीं में पास होने वालों का प्रतिशत 74.24 रहा था.

नतीजे आप orissaresults.nic.in पर देख सकते हैं. रिज़ल्ट देखने के लिए आपको अपना एडमिट कार्ड इस्तमाल करना पड़ेगा जिसके सहारे आप लॉग इन करके अपना रिज़ल्ट देख सकते हैं. जिन क्षेत्रों के छात्रों के पास इंटरनेट की व्यवस्था नहीं है वो OR10<Roll No> टाइप करके 5656750 पर एसएमएस कर सकते हैं. ऐसा करने पर उनके फोन पर नतीजे आ जाएंगे.

किसी और मदद के लिए छात्र ओडिशा बोर्ड के कंट्रोल रूम को 0671-2412060/ 2412059 नंबरों पर कॉल कर सकते हैं. आज से लेकर ये कंट्रोल रूम सात दिनों तक खुले रहेंगे. आपको बता दें बोर्ड की परीक्षाएं 2818 सेंटर पर हुई थीं. इस साल के नतीजों में 36 स्कूल ऐसे हैं जहां के सभी छात्र फेल हो गए. पिछले साल ऐसे स्कूलों की संख्या 22 थी.

इस साल छात्रों के पास होने का प्रतिशत 76.23 है. किसी स्कूल के छात्रों के पास होने का प्रतिशत 80 के ऊपर नहीं है. आपको बता दें कि पिछले साल 10वीं में पास होने वालों का प्रतिशत 85.28 और 12वीं में पास होने वालों का प्रतिशत 74.24 रहा था.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com