शराब कारोबारी विजय माल्या ने खुद को बताया बेगुनाह, मीडिया पर बरसे

नई दिल्ली : संकट का सामना कर रहे शराब कारोबारी विजय माल्या ने किंगफिशर एयरलाइंस मामले में कथित धन के दुरपयोग मामले में खुद को बेगुनाह बताया और हा कि अदालत में भी उनके खिलाफ कुछ नहीं निकला है।

शराब कारोबारी विजय माल्या ने खुद को बताया बेगुनाह, मीडिया पर बरसे

500, 1000 के पुराने नोट को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, पढ़े ज़रूर

माल्या ने ट्वीट जारी कर कहा, ‘अब तक, इस मिनट तक अदालत में चली सुनवाई के बाद इस बारे में कि किंगफिशर एयरलाइंस पर बैंकों का कितना कर्ज है और मुझ पर व्यक्तिगत तौर पर कितना कर्ज है इस बारे में अंतिम तौर पर कुछ भी तय नहीं हुआ है।’ माल्या ने लगातार जारी ट्वीट में हाल के घटनाक्रमों को लेकर यहां मीडिया कवरेज पर भी चिंता जताई और कहा कि जब तक उन्हें किसी अदालत से दोषी नहीं ठहराया जाता तब तक वह बेगुनाह हैं।

माल्या ने कहा, ‘हमारे देश में, मैं समझता हूं कि जब तक दोषी नहीं ठहराया जाता है तब तक व्यक्ति बेगुनाह होता है। मीडिया ने जिसका व्यापक प्रभाव है, मुझे बिना किसी सुनवाई और फैसले के ही दोषी ठहरा दिया है।’‘मीडिया में ऐसी रिपोर्ट प्रकाशित हुई हैं कि मैं बैंकों का धन लेकर भाग गया हूं, जबकि मैंने इस धन को खुद आगे रहकर कभी उधार नहीं लिया।’

जब UP में इस नेता ने की गधे की सवारी तो मच गया हंगामा

पूंजी बाजार नियामक सेबी ने 25 जनवरी को माल्या और छह अन्य लोगों को प्रतिभूति बाजार में कारोबार करने से रोक लगा दी है। सेबी ने यह कदम माल्या की कंपनी यूनाइटेड स्प्रिट लिमिटेड (यूएसएल) से धन का दुरपयोग किये जाने के मामले में लगाई गई। यूनाइटेड स्प्रिट को माल्या ने ही खड़ा किया था और बाद में इसे डियाजिओ को बेच दिया। माल्या ने मार्च 2016 में यूएसएल के चेयरमैन और निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया। माल्या ने कल भी लगातार जारी किये गये ट्वीट में कहा कि सरकार उन्हें चौतरफ घरेलू के लिये उनके पीछे पड़ी है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com