कपिल मिश्रा: बोले टैंकर घोटाले में , ये ‘दो करोड़’ कहां से आ गए

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर अपनी ही सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये की घूस लेने का आरोप लगाने के बाद आज तक से बातचीत में आप नेता कपिल मिश्रा ने दावा किया कि सत्येंद्र जैन अगले 10-15 दिन में जेल चले जाएंगे. लेकिन कपिल मिश्रा की इस बहुचर्चित प्रेसवार्ता और सनसनीखेज आरोप के बाद कुछ सवाल भी उठ रहे हैं.ये भी पढ़े: भारत से मिले 450 करोड़ के गिफ्ट का फायदा उठा पाएंगे SAARC देश

कपिल मिश्रा जिस तरह से टैंकर घोटाले को लेकर शीला दीक्षित पर हमलावर रहे हैं उससे माना जा रहा था कि वे टैंकर घोटाले को लेकर कोई खुलासा करेंगे. कपिल मिश्रा ने दो दिन पहले ही एसीबी को इस मुद्दे पर चिट्ठी लिखकर दावा किया था कि उनके हाथ इस टैंकर घोटाले में नए तथ्य लगे हैं जिन्हें वे एसीबी से शेयर करना चाहते हैं. इस चिट्ठी के बाद ही कपिल मिश्रा को उनके मंत्रिपद से बर्खास्त कर दिया गया.

कपिल मिश्रा मीडिया से लगातार कह रहे थे कि वो करप्शन करने वालों और उनको बचाने वालों को नहीं छोड़ेंगे. रविवार सुबह राजघाट जाने से पहले भी कपिल मिश्रा ने दावा किया था कि टैंकर घाटाले में अरविंद केजरीवाल से जुड़े कुछ लोगों के नाम हैं. जिनके बारे में जानकर केजरीवाल के पैरों से जमीन खिसक जाएगी. केजरीवाल पर आरोप लगते रहे हैं कि वो टैंकर घोटाले में शीला दीक्षित पर नरम रुख अपना रहे हैं. इसलिए कपिल मिश्रा की प्रेसवार्ता में पहुंचे तमाम मीडियाकर्मी भी टैंकर घोटाले में किसी नए खुलासे की उम्मीद कर रहे थे लेकिन कपिल ने इस बारे में बात ही नहीं की और बिल्कुल नया आरोप केजरीवाल और सत्येंद्र जैन पर मढ़ दिया.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com