कर्नाटक अपडेट: अब तक 10.6 फीसदी मतदान

दक्षिणी सूबे कर्नाटक के विधानसभा चुनावों में जारी मतदान में अब तक कुल 10.6  प्रतिशत मतदान किया जा चुका है. कुल 224 मे से 222 सीटों पर मतदान करने वाले कुल 4.96 करोड़ से अधिक मतदाता 2600 से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने वाले है. आर आर नगर सीट पर दस हजार से ज्यादा वोटर आईडी मिलने के कारण मतदान नहीं किया जायेगा यहाँ 28 मई को मतदान के बाद 31  मई को मतगणना होगी वही एक सीट पर प्रत्याशी की मौत के कारण चुनाव नहीं हो रहा है. एक अन्य सीट  पहले से ही रिज़र्व है. 15 मई को परिणाम आएंगे.

कर्नाटक की ताज़ा ख़बरें 

कर्नाटक में अब तक 10.6 प्रतिशत मतदान हो चुका है 
 हुबली के बूथ नंबर 108 पर बदली गई VVPAT मशीन, इस बूथ पर फिर से वोटिंग शुरू होने में अभी भी वक्त लगेगा 
 BTM विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 172 पर मतदान करने पहुंचे लोग 
 जनता सिद्धारमैया सरकार से तंग आ चुकी है  मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बीजेपी के लिए वोट करें. मैं कर्नाटक की जनता को भरोसा दिलाता हूं कि मैं राज्य में सुशासन लाउंगाः बी.एस.येद्युरप्पा 
इस बार वोटिंग के प्रतिशत में तेजी आएगी, जनता कर्नाटक से सिद्धारमैया की सरकार फ़िलहाल पीएम नेपाल यात्रा पर है 
बीजेपी 140 से 145 सीट जीतेगी- येद्युरप्पा 
कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए मतदान आज किया जाना है. शनिवार 12 मई को कर्नाटक की 222 सीटों पर मतदान होगा. वोटों की गिनती के लिए 15 मई की तारीख तय की गई है. 224 विधानसभा सीटों वाले राज्य में 2 सीटों पर मतदान स्थगित कर दिया गया है. कर्नाटक में 4.96 करोड़ से अधिक मतदाता हैं जो 2600 से अधिक उम्मीदवारों के बीच से अपने प्रतिनिधियों का चुनाव कर सकेंगे. इन मतदाताओं में 2.52 करोड़ से अधिक पुरुष, करीब 2.44 करोड़ महिलाएं और 4,552 ट्रांसजेंडर शामिल हैं.
 राज्य में 55,600 से अधिक मतदान केंद्र बनाये गये हैं. 
3.5 लाख से अधिक कर्मी चुनाव ड्यूटी पर तैनात होंगे. 
कुल 2600 से अधिक प्रत्याशी मैदान में 
बीजेपी सांसद राजीव चंद्रशेखर ने कोरामंगला में वोटिंग की.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कर्नाटक की जनता से वोट की अपील की. शाह ने नव कर्नाटक के लिए वोटिंग का आह्वान किया.
बेल्लारी में श्रीरामुलु ने वोटिंग के लिए जाने से पहले ‘गौ-पूजा’ की. श्रीरामुलु बादामी से सीट से मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.’
बेलगावी विधानसभा क्षेत्र के 185 नंबर पोलिंग बूथ पर मुस्लिम महिला से पहचान के लिए बुर्का उतारने के लिए कहा गया. जिसका महिला ने विरोध किया और वह रोने लगी.
एचडी देवेगौड़ा हासन में वोटिंग से पहले प्राचीन श्री रंगनाथस्वामी मंदिर पहुंचे. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में जेडीएस सरकार बनाएगी.
हुबली में बूथ नंबर 108 पर खराबी के बाद बदली गई वीवीपैट मशीन.
बादामी विधानसभा क्षेत्र में सुबह से ही पोलिंग बूथ पर लंबी कतारें लगी हुई हैं.
गुलबर्गा दक्षिण में लोग वोटिंग के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे.
शिकारीपुरा में वोट डालने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा. उन्होंने कहा कि वह 17 मई को सीएम पद की शपथ लेंगे.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com