कलेक्टर ने खुद खून देकर बचायी महिला की जान, पेश की मिसाल

भोपाल: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की कलेक्टर निधि निवेदिता ने एक महिला की जान बचाकर मिसाल पेश की है। दरअसल यहां एक अस्पताल में खून की बेहद कमी हो गई है।

हालात सोमवार को और खराब हो गएए जब ब्लड बैंक में महज एक यूनिट खून बचा। यहां खजुरिया गावं की रहने वाली 30 साल की कविता दांगी को अस्पताल लाया गया था। उन्हें बी पॉजिटिव खून की सख्त जरूरत थी क्योंकि उनका हीमोग्लोबिन काफी कम हो गया था। कविता के पिता ने इसके लिए फिर सोशल मीडिया का सहारा लिया और लोगों से अपील की।

लेकिन इसके तीन घंटे बाद भी कोई नहीं पहुंचा। कविता की हालत बिगड़ती जा रही थी। जब इस बात की जानकारी कलेक्टर निधि निवेदिता को हुई तो वो तुरंत रक्तदान करने पहुंच गईं। फिलहाल कविता की हालत अब ठीक है।

जब कलेक्टर को खून की कमी की समस्या का पता चला तो उन्होंने जल्द ही प्रशासनिक स्तर पर शहर में रक्त शिविर लगाने की बात कही। यहां बल्ड बैंक प्रभारी डॉ पीके जैन का कहना है कि खून की कमी से प्रसूता वार्ड में आने वाली महिलाएं और थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों को काफी परेशानी हो रही है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com