कहीं हम संस्कृति खो न दें- सैफ अली खान

कहीं हम संस्कृति खो न दें- सैफ अली खान

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘कलाकांड़ी’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. इसी बीच उन्होंने कहा कि, एक वक्त था जब किसी फिल्म को सफल बनाने में संगीत की अहम भूमिका होती थी लेकिन अब इस फॉर्मूला के कारगर साबित होने को लेकर वह थोड़े आशंकित हैं.कहीं हम संस्कृति खो न दें- सैफ अली खान

सैफ़-करीना ने दी क्रिसमस की पार्टी, बॉयफ्रेंड संग दिखाई दी करिश्मा…

सैफ का कहना है कि, बॉलीवुड में प्रयोग का दौर चल रहा है और कहीं न कहीं इसने गीत एवं नृत्य के प्रचलन को प्रभावित किया है. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने बयान में कहा कि, “अगर गाने हिट हो जाते थे तो फिल्मों को शानदार शुरुआत मिलती थी. जैसे-जैसे हम उन्नति कर रहे हैं या बदल रहे हैं वैसे-वैसे फिल्मों से गाने कम होते जा रहे हैं. मैं नहीं जानता कि यह अच्छी बात है या नहीं. भारत के बाहरी एवं ग्रामीण इलाकों और सफर के दौरान कैब में लोग काफी हिंदी गाने सुनते हैं. मैं नहीं जानता कि कहीं हम यह संस्कृति खो न दें.

इसके अलावा उन्होंने अपनी आगामी फिल्म के गाने के लिए कहा कि, यह शानदार गाना है, जब हम कोई फिल्म बनाते हैं तो इसके प्रचार के लिये हमें संगीत की जरूरत होती है जो इसे और रोचक बनाती है. बता दे कि, अक्षत वर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होगी.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com