कांग्रेस ने 27 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट की जारी, पढि़ए पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: कांग्रेस ने शनिवार देर रात प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी। इसमें बाहर से आए नेताओं के स्थान पर पुराने पार्टी नेताओं को ज्यादा तरजीह दी गई है। कैराना से पूर्व एमएलसी हरेंद्र मलिक को टिकट दिया गया है। बिजनौर से इंदिरा भाटी को चुनाव मैदान में उतारा गया है।


मेरठ से डॉ. ओमप्रकाश शर्मा, गौतमबुद्ध नगर से डॉ. अरविंद सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया है। दिलचस्प बात यह है कि गौतमबुद्ध नगर से डॉ.अरविंद टिकट मांग रहे थे लेकिन प्रदेश नेतृत्व की ओर से पार्टी प्रवक्ता ओंकारनाथ सिंह और भगवान शर्मा गुड्डू् का ही नाम प्रत्याशियों के पैनल में भेजा गया था। पर जब सूची जारी हुई तो डां. रविंद का नाम निकला।

अलीगढ़ से चौधरी बृजेंद्र सिंह को टिकट दिया गया है। चौधरी वर्ष 2009 में अलीगढ़ से ही कांग्रेस सांसद थे। हमीरपुर से प्रीतम लोधी पर कांग्रेस ने दांव लगाया है। उन्होंने पिछला लोकसभा चुनाव भी कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था, लेकिन हार गए थे। वर्तमान में वह कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ के बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष भी हैं। घोसी से हाल ही में बसपा से कांग्रेस में आए पूर्व सांसद बाल कृष्ण चौहान को टिकट दिया गया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com