कानपुर: कुएं से ईंटें निकालते समय मिट्टी धसकने से दबें दो मजूदर, एक की हुई मौत, दुसरे की हालत गंभीर

शमसाबाद के अलेपुर गांव में गुरुवार सुबह निष्प्रयोज्य हो चुके कुएं से ईंटें निकालते समय मिट्टी धसकने से दो मजूदर दब गए। घटना की जानकारी पर गांव में अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने जेसीबी बुलवाकर करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद दोनों मजदूरों को बाहर निकाला लेकिन इससे पहले एक की मौत हो चुकी थी और दूसरों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का मुख्यमंत्री ने भी संज्ञान लेकर जिलाधिकारी को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

शमसाबाद के गांव अलेपुर निवासी 65 वर्षीय अशरफ का नलकूप है। उन्हाेंने गुरुवार सुबह कुएं से ईंटे निकलवाने के लिए गांव के मजदूरों को बुलाया। इसके बाद रस्से के सहारे अशरफ और 50 वर्षीय नंदन कुमार कुएं के अंदर उतर गए। अशरफ का दामाद फकुरुद्दीन, विनाेद कुमार, हामिद, कैलाश, श्यामसुंदर और महफूज रस्सा पकड़े थे। अशरफ और नंदन करीब 20 फिट की गहराई पर थे तभी कुआं धसक गया। मिट्टी ऊपर गिरने से दोनों दब गए और 35 फिट गहराई पर पड़े तख्ते में फंस गए।

शाेर सुनकर गांव से भी लोग मौके पर आ गए और फावड़े से खोदाई शुरू की। थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार रावत, नगर पंचायत के ईओ आशीष कुमार जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दो जेसीबी से खोदाई कराकर करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकलवाया और एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद नंदन राजपूत को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अशरफ की हालत गंभीर बनी हुई है।

एक साल से बंद पड़ा है कुआं

ग्रामीणों ने बताया कि एक साल से कुआं बंद था। 42 फिट के गहरे कुएं में 35 फिट पर तख्ते डाले गए थे, जिसमें अशरफ और नंदन फंस गए। नंदन की मौत पर घरवालों में कोहराम मच गया। नंदन के दो बेटों में बड़ा पुत्र पंकज नगर पंचायत में संविदा पर कर्मचारी है, दूसरा शिवम है। अशरफ की दो बेटियां हैं।

स्वास्थ्य टीम के साथ पहुंचे सीएमएस

लोहिया अस्पताल में घायलों के आने की सूचना प्रशासन द्वारा सीएमएस डॉ. एसपी सिंह को दी गई। इसपर वह चिकित्सकीय टीम के साथ पहुंचे और इलाज शुरू कराया।

एम्बुलेंस से उतारने पर किया हंगामा

एंबुलेंस से नंदन राजपूत के पुत्र पंकज को सिपाही भूपेंद्र द्वारा नीचे उतार दिया तो लोहिया अस्पताल में हंगामा हो गया। पंकज समेत लोगों ने सिपाही को खरीखोटी सुनाई।

घटनाक्रम पर एक नजर

  • 7:00 : ईंटे निकालने के लिए ग्रामीण कुआं के अंदर उतरे।
  • 8:30 : कुआं धस गया।
  • 9:15 : थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार रावत पहुंचे।
  • 9:20 : ईओ आशीष कुमार जेसीबी लेकर पहुंचे।
  • 10:30 : तहसीलदार पहुंचे।
  • 11:50 : दोनों ग्रामीणों को निकाल कर एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल भेजा गया।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com