कासगंज हिंसा पर योगी के मंत्री ने दिया बड़ा बयान, कहा- छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं

कासगंज हिंसा पर योगी के मंत्री ने दिया बड़ा बयान, कहा- छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं

उत्तर प्रदेश के कासगंज में चंदन गुप्ता की मौत के बाद इलाके में फैली हिंसा ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. हालात को काबू करने के लिए प्रशासन को कर्फ्यू लगाना पड़ा. केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की और विपक्षी पार्टियों ने मामले को संसद तक में उठाया, जिससे सदन की कार्यवाही भी बाधित हुई, लेकिन योगी के एक मंत्री के लिए यह एक मामूली घटना थी.कासगंज हिंसा पर योगी के मंत्री ने दिया बड़ा बयान, कहा- छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैंOMG: सुपारी लेकर मारे गये थे महिला को मार दिया उसकी बेटी को, पढि़ए पूरी रिपोर्ट!

यूपी सरकार के मंत्री सत्यदेव पचौरी ने कासगंज हिंसा को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा कि यह हिंसा छोटी-मोटी घटना थी और ऐसी घटना होती रहती हैं. कासगंज में गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के बारे में सवाल पूछे जाने पर पचौरी ने कहा, ‘‘ऐसी छोटी-मोटी घटनाएं अक्सर होती रहती हैं… और हर जगह होती हैं. इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है.’’

मालूम हो कि कासगंज में गणतंत्र दिवस मनाने के लिए निकाली गई एक मोटरसाइकिल रैली पर भीड़ की ओर से किए गए हमले में चंदन गुप्ता नाम के एक शख्स की मौत हो गई थी. चंदन की मौत के बाद इलाके में हिंसा फैल गई थी, जिसमें कम से कम तीन दुकानें, दो बसें और एक कार को आग के हवाले कर दिया गया था. 

खादी, ग्रामोद्योग एवं कपड़ा विभाग के मंत्री पचौरी ने इस घटना के लिए जिले के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, ‘‘अधिकारियों को मामला बढ़ने से पहले ही कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए थे, लेकिन ऐसा नहीं किया गया और हिंसा भड़क गई थी.’’

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com