कुछ सालों में बदल जाएगा स्मार्टफोन का संसार, आएंगे ऐसे फोन्स

कुछ सालों में बदल जाएगा स्मार्टफोन का संसार, आएंगे ऐसे फोन्स

दुनिया की दो दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कम्पनियाँ अपनी बेमिसाल तकनीक के लिए जानी जाती है. इन दोनों ही कंपनियों ने अभी हाल ही में अपने Facial recognition technology से लैस स्मार्टफोन लांच किए है. इस फीचर की मदद से आपका फेस देख ही फोन अनलॉक हो जाता है. स्मार्टफोन में तेजी से बढ़ते तकनीकी विकास के मुद्दे पर एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2020 तक दुनिया में करीब एक अरब से ज्यादा स्मार्टफोन फेस अनलॉक फीचर के साथ आ जाएंगे.कुछ सालों में बदल जाएगा स्मार्टफोन का संसार, आएंगे ऐसे फोन्स

दरअसल काउंटरपॉइंट मार्केट रिसर्च कंपनी की इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आने वाले समय के फोन्स में ज्यादातर फेस अनलॉक तकनीक के साथ पेश किए जाएंगे. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2020 तक आने वाले फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. काउंटरपॉइंट रिसर्च के सीनियर विश्लेषक पावेल न्याय का कहना है कि ‘कम कीमत के स्मार्टफोन में Facial recognition technology में बढ़ोत्तरी होगी. 2D facial recognition तकनीक से सस्ते फोन में ये संभव हो पाएगा.’

गौरतलब है कि भारत में स्मार्टफोन का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि आने वाले समय में और तकनीक बढ़ने की उम्मीद है. सीनियर ऐनालिस्ट का कहना है कि लगभग 60 प्रतिशत स्मार्टफोन 3D तकनीक से लैस किये जाएंगे.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com