केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भारत में कब तक आ जाएगी कोरोना वैक्सीन को लेकर दी जानकारी

भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक कोरोना संक्रमण के 71 लाख मामले हो चुके हैं. इस महामारी से निपटने के लिए विश्वभर में वैक्सीन बनाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. भारत में कोरोना की वैक्सीन कब तक आएगी? इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है.

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोरोना की वैक्सीन अगले वर्ष की शुरुआत में आ सकती है. इसके लिए तेजी से कार्य जारी है. कोरोना की वैक्सीन पहले किसे लगाई जाएगी, इसके लिए भी एक्सपर्ट ग्रुप ने रणनीति तैयार कर ली है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में ये बातें कही हैं. उन्होंने कहा है कि, ‘भारत के बड़े जनसंख्या आकार के मद्देनज़र, एक टीका या वैक्सीन निर्माता पूरे देश में टीकाकरण की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम नहीं होगा.”

उन्होंने आगे कहा कि ‘इस वजह से हम भारतीय आबादी के लिए उनकी उपलब्धता के मुताबिक, देश में कई कोरोना वैक्सीन को पेश करने की व्यवहार्यता का आकलन करने के लिए तैयार हैं.  यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि सबसे कमजोर समूह इसे पहले प्राप्त करें.’

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com