कैरेबियाई टीम के ही एक ऑलराउंडर ने किया ये बड़ा दावा, पढ़े पूरी खबर

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने कोरोना वायरस महामारी के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली कर दी है। इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी के तौर पर देखी जा रही इस सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज की टीम ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस जीत से खुश कैरेबियाई टीम के ही एक ऑलराउंडर ने बड़ा दावा कर दिया है।

वेस्टइंडीज की टीम के सीमित ओवरों के दिग्गज ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट ने कहा है कि वेस्टइंडीज की टीम फिर से विश्व क्रिकेट पर राज कर सकती है। 20 साल में ये दूसरा मौका था, जब वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड की सरजमीं पर कोई टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले 2017 में जेसन होल्डर की ही कप्तानी में कैरेबियाई टीम ने मेजबानों को हराया था। कार्लोस ब्रैथवेट ने कहा है कि वेस्टइंडीज भले ही अभी आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सातवें नंबर पर है, लेकिन वो नंबर एक पर आ सकती है।

बीबीसी के साथ इस टेस्ट सीरीज के लिए एनालिस्ट के रूप में जुड़े कार्लोस ब्रैथवेट ने कहा है, “अगर मैं पूरी तरह से ईमानदार हूं, तो मैं इस टीम को दुनिया की नंबर एक टीम देख सकता हूं। केवल एक चीज पर अब टीम को फोकस करना है वह है बल्लेबाजी। हमारी टीम के बल्लेबाजों को ठीक वैसा ही करने की जरूरत है जैसा कि जर्मेन ब्लैकवुड ने किया था – मैदान पर आओ, गति को देखो और दबाव वापस से गेंदबाजों पर डाल दो।”

ब्रैथवेट ने कहा कि वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को बड़े स्कोर की तलाश करनी होगी। उन्होंने कहा, “आप देखे होंगे कि स्टीव स्मिथ ने एशेज सीरीज में क्या किया, उन्होंने मूल रूप से गेंदबाजों को निशाना बनाया और ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट जीता और वेस्टइंडीज के कुछ बल्लेबाजों को ऐसा ही करने की जरूरत है और 60 या 70 रन के साथ संतोष नहीं करना चाहिए, बल्लेबाजों को बड़े स्कोर की ओर देखना चाहिए। फिर हम वास्तव में दुनिया में नंबर एक या दो के लिए चुनौती दे सकते हैं और हम सभी मोर्चों पर फिर से प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं।”

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com