कोरोना के RT-PCR टेस्ट की कीमत पूरे देश में एक समान करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को नोटिस

दुनिया में कोरोना वायरस का कहर अभी भी बरकरार है। कोरोना महामारी के कारण जनता चारदीवारी में बंद होकर रह गई। कोरोना वायरस व लॉकडाउन के कारण भारी संख्या में लोग रोजगार से दूर हो गए। वहीं, इस दौरान टेस्ट कराने को लेकर भी पापड़ बेलने पड़े।

हालांकि, एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था सरकारों द्वारा फ्री में कर दी गई, लेकिन हर व्यक्ति आरटी-पीसीआर टेस्ट नहीं करा पा रहा था। इसके पीछे टेस्ट की भारी कीमत सबसे बड़ा कारण रहा। अब इस मुद्दों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल हुई और इसपर सुनवाई करते हुए अदालत ने केंद्र को नोटिस भी जारी किया है।

सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए कोरोना के RT-PCR टेस्ट की कीमत पूरे देश में एक समान करने की मांग की गई। इस याचिका में पहले से ऐसे मु्द्दे पर कई लंबित याचिका को भी जोड़ा गया। याचिका में कहा गया, ‘अलग-अलग राज्यों में टेस्ट की कीमत 900 से लेकर 2800 रुपये तक है। इसे 400 रुपये तक ही रखा जाना चाहिए।’ मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को नोटिस जारी किया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com