गोपाल सिंह ने कहा कि इस कदम से कंपनी के 23,000 अधिकारियों को फायदा होगा. यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी प्रस्तावित वेतन वृद्धि के प्रभाव को कम करने के लिए कंपनी कोयले का मूल्य बढ़ाएगी, सिंह ने कहा कि फिलहा ऐसा कोई विचार नहीं है. उन्होंने कहा कि इसके बजाय कंपनी दक्षता और उत्पादकता बढ़ाने के क्षेत्र में काम करेगी.

कोल इंडिया के प्रमुख ने कहा कि इसकी भरपाई के कई तरीके हैं. आप उत्पादकता, दक्षता बढ़ाकर और लागत घटाकर इसकी भरपाई कर सकते हैं. कोल इंडिया ने पिछले साल अक्तूबर में कर्मचारी यूनियनों के साथ 5 साल का वेतन समझौता किया था. इससे कंपनी पर सालाना 5,667 करोड़ रुपये का असर पड़ेगा. कोल इंडिया के कर्मचारियों की संख्या तीन लाख है.