खुदरा निवेशकों का हिस्‍सा 6.78 गुना हुआ सब्‍सक्राइब, एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए इतने करोड़ रुपये

नई दिल्‍ली, श्रीराम प्रॉपर्टीज ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से पहले एंकर निवेशकों से 268 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी का आईपीओ आठ दिसंबर को खुला। 9 दिसंबर को दोपहर 12.50 बजे तक खुदरा निवेशकों के हिस्‍से के लिए 6.78 गुना बोलियां मिलीं। बीएसई के अनुसार, कंपनी ने एंकर निवेशकों को 118 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 2,27,66,949 इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया है। यह राशि 268.64 करोड़ रुपये बैठती है। इसके अलावा MapmyIndia का IPO आज यानी 9 दिसंबर को खुल चुका है। कंपनी ने आईपीओ के लिए 1,000-1,033 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।

कौन हैं एंकर निवेशक

बीएनपी परिबा आर्बिट्रेज, सोसायटी जनरल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, सुंदरम म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ तथा एचडीएफसी एमएफ ने एंकर निवेशक के रूप में कंपनी के शेयर हासिल किए।

आईपीओ का आकार

कंपनी ने अपनी बिक्री पेशकश को 550 करोड़ रुपये से घटाकर 350 करोड़ रुपये कर दिया है। इस तरह आईपीओ का आकार अब 800 करोड़ रुपये से घटकर 600 करोड़ रुपये रह गया है।

118 रुपये का शेयर

आईपीओ के तहत 250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 350 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 113 से 118 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ 10 दिसंबर को बंद होगा।

खुल गया MapmyIndia का IPO

इसके अलावा डिजिटल मैपिंग करने वाली कंपनी MapmyIndia ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 1,000-1,033 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। कंपनी का 1,040 करोड़ रुपये का आईपीओ 9 दिसंबर को खुला है और 13 दिसंबर को बंद होगा। हालांकि एंकर निवेशकों के लिए बोली की प्रक्रिया 8 दिसंबर को होगी।

शेयर पेशकश

आईपीओ में कंपनी अपने प्रवर्तकों एवं मौजूदा शेयरधारकों के पास स्थित 10,063,945 शेयरों की ही पेशकश करेगी। रश्मि वर्मा के पास 42.51 लाख शेयर, Qualcomm Asia Pacific के पास 27.01 लाख शेयर और Zenrin Company के पास 13.7 लाख शेयर हैं। बाकी 17.41 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री अन्य शेयरधारकों की तरफ से की जाएगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com