खुशखबरी: अब LG G6 हुआ 13,000 रुपये सस्ता,जल्द ही ख़रीदे..

खुशखबरी: अब LG G6 हुआ 13,000 रुपये सस्ता,जल्द ही ख़रीदे..

एलजी का अब तक का सबसे दमदार फोन एलजी जी6 खरीदने का इससे बेहतर मौका आपको शायद ही दोबारा मिलेगा, क्योंकि इस फोन को आप 13 हजार रुपये की कटौती के साथ खरीद सकते हैं। यह फोन इस छूट के साथ अमेजॉन पर लाइटनिंग डील के तहत 38,990 रुपये में बेचा रहा है।खुशखबरी: अब LG G6 हुआ 13,000 रुपये सस्ता,जल्द ही ख़रीदे..
 अब अजय देवगन के बाद ‘बादशाहो’ के नए पोस्टर में दिखे इमरान हाशमी
यह डील अगले 10 घंटे में खत्म हो जाएगी। यह ऑफर सिर्फ अमेजॉन प्राइम के मेंबर के लिए है। बता दें कि इससे पहले भी एलजी जी6 की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती हुई थी। भारत में लॉन्चिंग के समय इस फोन की कीमत 51,990 रुपये थी।
एलजी जी6 की स्पसिफिकेशन
LG G6
फोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें में 5.7 इंच की क्वॉड एचडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2880 × 1440 पिक्सल है। एलजी जी6 में 13 मेगापिक्सल के डुअल लेंस वाले 2 रियर कैमरे हैं। एलजी जी 6 का पहला कैमरा 125 डिग्री वाइड एंगल का है और दूसरा नॉर्मल है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का 100 डिग्री वाइड एंगल वाला है। 3300mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी है। फोन में 4 जीबी रैम, 32जीबी/64जीबी के वेरियंट और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 821 एसओसी प्रोसेसर है।

फोन में Temple Run 2 प्री इंस्टॉल है। फोन आइस प्लैटिनम, मायस्टिक व्हाइट और एस्ट्रो ब्लैक रंग के वेरियंट में आएगा। फोन पूरी तरह से वाटरप्रुफ है, जो 5 फीट गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है। यह फोन 30 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो सकता है। फोन में हैं वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी 2.0 दिया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com