खुशखबरी: बहुत जल्द फेसबुक से सेट कर सकते हैं बैंक पासवर्ड

नई दिल्‍ली। सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने अपने सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस F8 में कई चीजों का ऐलान हुआ। इनमें से सबसे खास ऑग्मेंटेड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी बेस्ड प्रोग्राम रहे। लेकिन इसके साथ ही फेसबुक ने एक ऐसा ऐलान किया है जो आने वाले समय में पासवर्ड रिकवर करने का अनुभव बदल देगा। फेसबुक से बैंक पासवर्ड सेट करने की सुविधा मिलने से लोगों को फायदा होगा।

JIO ने दी अब तक की सबसे बड़ी खुशखबरी, 50 लाख लोगों को देगी नौकरी

फेसबुक से बैंक पासवर्ड सेट कराने के लिए रजिस्‍टर कराना होगा मोबाइल नंबर

आमतौर पर आपके साथ कई बार ऐसा हुआ होगा जब आप अपने किसी अकाउंट का पासवर्ड भूल गए होंगे। रिकवर करने के लिए आपको रजिस्टर ईमेल आईडी यूज करनी होती है या फोन नंबर रजिस्टर करना होता है। लेकिन क्या हो अगर आप अपने बैंक अकाउंट के पासवर्ड रिकवर करने के लिए फेसबुक का सहारा लें? जाहिर है आप सोच रहे होंगे ये कैसो होगा और यह कितना सिक्योर होगा।

डेवलपर्स कर रहे हैं तैयारी

फेसबुक पासवर्ड रिकवर करने का एक तरीका डेवलप कर रहा है जिसके तहत किसी भी ऑनलाइन अकाउंट के पासवर्ड को फेसबुक प्रोफाइल के जरिए रिकवर किया जा सकेगा। फेसबुक ने एक सॉफ्टवेयर रीलीज किया है और फिलहाल इसे डेवलपर्स को दिया गया है ताकि इसे बेहतर बनाया जा सके।

सामने हैं कई चैलेंज  

फेसबुक के सिक्योरिटी इंजीनियर ब्रैड हिल ने कहा है कि ईमेल को असल में सिक्योर सिस्टम जैसा डिजाइन नहीं किया गया है और अनगिनत अपडेट के बाद भी कई बड़े चैलेंज सामने हैं।

भेजा जाएगा डिजिटल टोकन

इस प्रोसेसर के बाद फेसबुक आपके बैंक को डिजिटल टोकेन भेजेगा जो यह कन्फर्म करेगा कि वो आपकी ही बैंक अकाउंट है। ये टोकेन एन्क्रिप्टेड होगा इसलिए आप जिसके लिए लॉग इन करना चाहते हैं उसी सर्विस के लिए यूज किया जाएगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com