खुशखबरी !! सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट

नई दिल्ली: विदेशी बाजारों में सोने की कीमतों में मिश्रित रुख रहने के बीच स्थानीय बाजार में जेवराती मांग में आई भारी गिरावट से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 350 रुपए फिसलकर 29,750 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया।

खुशखबरी !! सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट
इसी तरह औद्योगिक मांग में आई कमी से चांदी 300 रुपए लुढ़ककर 42,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। लंदन में सोना 1.05 डॉलर लुढ़ककर 1233.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इस दौरान हालांकि अमरीकी सोना वायदे में 6.4 डॉलर की तेजी रही और यह 1232.9 डॉलर प्रति औंस बोला गया।  
विश्लेषकों का कहना है कि उत्तर कोरिया को लेकर बढ़े भू-राजनीतिक तनाव, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आई गिरावट के कारण निवेशकों का रुझान सोने में सुरक्षित निवेश की तरफ बढ़ गया है।
इन्हीं वजहों से अमरीकी सोना वायदा तेजी में रहा है। निवेशक साथ ही अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों को लेकर आशंकाग्रस्त हैं जिससे सोने की मांग बनी हुई है। इस दौरान चांदी 0.13 डॉलर लुढ़ककर 17.81 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

 

 

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com