गंगनम स्टाइल को पछाड़, ये गाना बना यूट्यूब किंग

गंगनम स्टाइल का जादू अब फीका पड़ गया है. पिछले पांच सालों से नंबर एक पर रहे इस गाने का रिकॉर्ड तोड़कर एक नया गाना यूट्यूब किंग बन चुका है.गंगनम स्टाइल को पछाड़, ये गाना बना यूट्यूब किंग

दक्षिण कोरियाई सिंगर साई के गंगनम स्टाइल को मात दी है विज ख़लीफ़ा और चार्ली पथ के सॉन्ग ‘सी यू अगेन’ ने.

यूट्यूब पर इस गाने को अभी तक दो अरब 90 करोड़ लोग देख चुके हैं. जबकि साई के गाने गंगनम स्टाइल को अब तक दो अरब 89 करोड़ लोगों ने देखा है.

you tube top 5 song

BBC

‘सी यू अगेन’ ने दो सालों में यह रिकॉर्ड बनाया है. विज ख़लीफ़ा ने इस गाने को 6 अप्रैल, 2015 को यूट्यूब पर अपलोड किया था. जबकि साई का गाना 15 जुलाई, 2012 को अपलोड किया गया था.

गंगनम स्टाइल पहला ऐसा गाना था जिसे अरबों लोगों ने देखा था.

यह गाना इतना वायरल हुआ कि इसने यूट्यूब के व्यूअर्स चार्ट को ब्रेक किया था . यूट्यूब को मजबूरन व्यूअर नंबर को रिकोड करना पड़ा था.

‘सी यू अगेन’ के सिंगर चार्ली पथ ने ट्वीटर पर लिखा- ‘मैंने 2007 में यूट्यूब ज्वाइन किया था. यह सोचा था कि 10 हज़ार व्यूज़ के लिए वीडियो बनाउंगा. सी यू अगेन के बारे में सुना. अच्छा लगा…’

इस गाने को एक्शन फ़िल्म फ़ास्ट एंड फ़्यूरियस-7 के लिए लिखा गया था.

फिल्म के अंत में इसे पॉल वॉकर की याद में चलाया गया था, जिनकी मौत एक कार दुर्घटना में फ़िल्म पूरी होने से पहले हो गई थी.

शोक सभाओं में हिट

गाने के भावुक बोल के कारण ही ब्रिटेन की शोक सभाओं में यह गाना सबसे लोकप्रिय माना जाता है. फ़िल्म फ़ास्ट एंड फ़्यूरियस-7 के क्लायमेक्स के साथ यह गाना फ़िल्म में दिखाया गया है.

यूट्यूब पर रिलीज होने के छह महीने के अंदर ही इस गाने को एक अरब लोगों ने देख लिया था.

पिछले सितंबर में व्यूअर्स की संख्या बढ़कर दोगुनी यानी दो अरब हो गयी थी. अब इसने यूट्यूब किंग का तमगा हासिल कर लिया है.

मीडिया रिसर्च के अनुसार इस गाने से करीब एक अरब 87 करोड़ 18 लाख रुपये (1.9 मिलियन डॉलर) कमा चुका है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com