गाड़ी चलाने की इजाजत मिली तो कार चुराने लगी सऊदी अरब की महिला

कुछ अर्सा पहले तक सऊदी अरब में महिलाओं को ड्राइविंग करने की इजाजत नहीं थी। पिछले साल सितंबर में किंग सलमान के बेटे क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कुछ उदारवादी कानून बना कर सुधारों को लागू करवाया। इसके बाद महिलाओं के ड्राइविंग पर लगे बैन को हटाने का आदेश दिया गया था आैर इस साल उन्हें कार चलाने की इजाजत दे दी गर्इ। अभी इस आजादी को मजा भी पूरी तरह महिलाओं ने नहीं लिया था कि एक महिला कार चोर के सामने आने की बात हो रही है। डेलीमेल में दिखाये जा रहे एक वीडियो आैर उसकी रिर्पोट में बताया गया है कि एक महिला कमाल की होशियारी से कार चुरा कर ले गर्इ।कुछ अर्सा पहले तक सऊदी अरब में महिलाओं को ड्राइविंग करने की इजाजत नहीं थी। पिछले साल सितंबर में किंग सलमान के बेटे क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कुछ उदारवादी कानून बना कर सुधारों को लागू करवाया। इसके बाद महिलाओं के ड्राइविंग पर लगे बैन को हटाने का आदेश दिया गया था आैर इस साल उन्हें कार चलाने की इजाजत दे दी गर्इ। अभी इस आजादी को मजा भी पूरी तरह महिलाओं ने नहीं लिया था कि एक महिला कार चोर के सामने आने की बात हो रही है। डेलीमेल में दिखाये जा रहे एक वीडियो आैर उसकी रिर्पोट में बताया गया है कि एक महिला कमाल की होशियारी से कार चुरा कर ले गर्इ।      أخبار عاجلة @News_Brk24  فيديو🔴 . . فتاة تسرق سيارة من أمام أحد المحلات التجارية في #الدمام، بعد أن تركها صاحبها في وضع التشغيل. . .#السعودية  6:27 PM - Aug 27, 2018 765 1,281 people are talking about this Twitter Ads info and privacy सीसीटीवी में रिकाॅर्ड हुआ मामला   –– ADVERTISEMENT ––    डेलीमेल का कहना है कि ये वीडियो दरसल एक सीसीटीवी फुटेज है जो सऊदी अरब के अल दमाम की बतार्इ जा रही है। इस फुटेज में एक महिला कितनी होशियारी से एक गाड़ी को चोरी करने का प्रयास कर रही है, आैर कामयाब भी हो जाती है।  महिला एक कार से उतरती है आैर आराम से सड़क पर पार्क की हुर्इ दूसरी कार को लेकर चल देती है। हालाकि इस वीउियो के वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने इसे किसी प्रैंक यानि मजाक का हिस्सा बताया तो कुछ के अनुसार ये चोरी नहीं है बल्कि कार महिला की ही थी। हांलाकि ज्यादातर लोग महिला को सऊदी अरब की पहली महिला कार चोर ही मान रहे हैं।

डेलीमेल का कहना है कि ये वीडियो दरसल एक सीसीटीवी फुटेज है जो सऊदी अरब के अल दमाम की बतार्इ जा रही है। इस फुटेज में एक महिला कितनी होशियारी से एक गाड़ी को चोरी करने का प्रयास कर रही है, आैर कामयाब भी हो जाती है।  महिला एक कार से उतरती है आैर आराम से सड़क पर पार्क की हुर्इ दूसरी कार को लेकर चल देती है। हालाकि इस वीउियो के वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने इसे किसी प्रैंक यानि मजाक का हिस्सा बताया तो कुछ के अनुसार ये चोरी नहीं है बल्कि कार महिला की ही थी। हांलाकि ज्यादातर लोग महिला को सऊदी अरब की पहली महिला कार चोर ही मान रहे हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com