गूगल के View Image बटन का भी आ गया तोड़, लॉन्च हो गया यह क्रोम एक्सटेंशन

गूगल के View Image बटन का भी आ गया तोड़, लॉन्च हो गया यह क्रोम एक्सटेंशन

अभी दो दिन पहले ही गूगल ने इमेज सर्च से View Image बटन हटाया है ताकि पब्लिशर्स और फोटोग्राफर को फ्रोटो क्रेडिट मिल सके, लेकिन कुछ लोगों ने इसका भी तोड़ निकाल लिया है। View Image बटन के लिए गूगल क्रोम और फायरफॉक्स पर एक एक्सटेंशन भी आ गया है जिसका नाम भी View Image है। इस एक्सटेंशन की मदद से आप गूगल इमेज सर्च में बंद होने के बाद भी View Image देख सकते हैं। View Image नाम के इस क्रोम और फायरफॉक्स एक्सटेंशन को ऑस्ट्रेलिया के Joshua नाम के एक छात्र ने तैयार किया है। इस एक्सटेंशन को आप क्रोम और सफारी ब्राउजर के टूल सेक्शन में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।गूगल के View Image बटन का भी आ गया तोड़, लॉन्च हो गया यह क्रोम एक्सटेंशनबता दें कि हाल ही में Google ने अपने इमेज सर्च में बड़ा बदलाव करते हुए व्यू इमेज का बटन हटा दिया है। इसका फायदा वेबसाइट, फोटोग्राफर और इमेज एजेंसी को मिलेगा। दरअसल इससे पहले गूगल पर फोटो सर्च करने पर आए रिजल्ट्स में से किसी फोटो पर क्लिक करने पर उसके राइट साइड में कई सारे ऑप्शन आते थे, उन्हीं ऑप्शंस में View Image का भी एक बटन होता था जिसपर क्लिक करने पर वह फोटो कई अन्य साइज में मिल जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। गूगल ने व्यू इमेज का बटन हटा दिया है। बता दें कि गूगल ने हाल ही में फोटो एजेंसी Getty Images के साथ पार्टनरशिप की है।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com