गृह विभाग के संयुक्त सचिव साइबर ठगी का शिकार

लखनऊ , 29  दिसम्बर । हजरतगंज स्थित एनेक्सी के गृह विभाग में तैनात संयुक्त सचिव को साइबर क्रीमिनलों ने अपना शिकार बनाया। बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करने के नाम पर संयुक्त सचिव के खाते से 30 हजार रुपये निकाल लिये गये। ठगी का शिकार हुए संयुक्त सचिव ने इस संबंध में हजरतगंज कोतवाली में धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करायी है।
गृह विभाग के संयुक्त सचिव साइबर ठगी का शिकारगृह विभाग में कार्यरत संयुक्त सचिव बीपी सिंह ने हजरतगंज पुलिस से शिकायत की है कि बीते 20 दिसम्बर को जालसाजों ने उनके खाते से 30 हजार रुपये धोखाधड़ी करके निकाल लिये। पुलिस को दी गयी अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि 20 दिसम्बर की दोपहर उनके पास से एक फोन आया। फोनकर्ता ने उनको बताया कि उनका बैंक का खाता आधार कार्ड से लिंग नहीं है। इसी के चलते वह खाते का प्रयोग नहीं कर सकते हैं। बैंक के खाते को आधार कार्ड से लिंक कराने के नाम पर फोनकर्ता ने बीपी सिंह से कई जानकारियां हासिल कर ली। इसके कुछ ही देर के बाद बीपी सिंह के खाते से 19,999 रुपये पेटीएम व 9999 रुपये ओला वैलेट में ट्रांसफर कर लिये गये। बैंक से मिले मैसेज के बाद बीपी सिंह को अपने साथ हुई ठगी का पता चला। इसके बाद बुधवार को उन्होंने इस संबंध में हजरतगंज कोतवाली में धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करायी है। उन्होंने पुलिस को जालसाज का मोबाइल नम्बर भी दिया है।

 
 
 
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com