घर पर बनाए रेस्टोरेंट जैसी टेस्टी मिल्क एंड सैफ्रॉन कुल्फी

सामग्री :

जरूरत भर केसर के धागे, कुछ बूंद येलो फूड कलर, कप खोया, कप वॉलनट मिल्क, कप पिसी हुई चीनी

टॉपिंग्स के लिए सामग्री

1 कप बारीक कटे अखरोट, 2 टेबलस्पून कैंडिड फ्रूट्स

विधि :

हैवी बॉटम पैन में वॉलनट मिल्क लेकर करीब आधा हो जाने तक पकाएं।

अब इसमें खोया, चीनी, केसर, फूड कलर और अखरोट डालकर मिलाएं।

कुल्फी मोल्ड या आइसक्रीम बॉक्स में डालें। इन मोल्ड को रातभर जमने के लिए फ्रिज में रखें। मोल्ड से कुलफी को निकालकर प्लेट में सर्व करें।

शेफ टिप नंबर 1: कुलफी में फ्लेवर के लिए किसी भई फाल का पल्प दूघ में डालकर पकाया जा सकता है। इससे आपको फ्लेवरफुल कुलफी मिलेगी।

शेफ टिप नंबर 2: घर पर वॉलनट मिल्क बनाने के लिए 1 कप अखरोट को दो घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखें फिर इसे ठंडे पानी में भिगोएं। इसे पीस लें। मलमल के कपड़े में इस पेस्ट को छान लें। छने हुए दूध को ग्लास जार में निकालें। थोड़े देर फ्रिज में रखकर इस्तेमाल करें।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com