घाटमपुर उपचुनाव : कोरोना संक्रमितों, दिव्यांगों और बुजुर्गों के मतदान के लिए विशेष इंतजामात

कोरोना काल में उपचुनाव में मतदान को लेकर सभी असमंजस दूर कर दिए गए हैं। मतदान स्थल पर कोविड नियमों का पालन कराते हुए वोट डलवाए जाएंगे, वहीं कोरोना संक्रमित, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए अलग विशेष इंतजामात किए गए हैं। निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार पूरी व्यस्था कर ली गई है।

घाटमपुर उपचुनाव में कोरोना संक्रमित, 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और शारीरिक दिव्यांग लोगों को घर से ही मतदान करने की सुविधा दी जाएगी। बूथों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के पर्याप्त उपाय किए जाएंगे। सैनिटाइजेशन के साथ ही प्रत्येक मतदाता की थर्मल स्कैनिंग होगी। यदि किसी मतदाता का तापमान अधिक हुआ तो उसे अलग लाइन में खड़ा किया जाएगा। कोरोना जांच भी कराई जाएगी। कोई भी मतदान से वंचित न रहे इसलिए निर्वाचन आयोग की ओर से बुजुर्गो और दिव्यांगों को डाक मतपत्र के लिए फार्म दिए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमितों की स्वास्थ्य विभाग से सूची लेने के बाद उन्हें भी ये मतपत्र दिए जाएंगे। ये लोग पोस्टल बैलेट से घर बैठे ही मतदान कर सकेंगे।

मतदान केंद्रों पर यह व्यवस्था होगी

  • -ईवीएम तक पहुंचने से पहले कराया जाएगा हैंड सैनिटाइज।
  • -गोले में खड़े होंगे मतदाता, मास्क पहनना अनिवार्य।
  • -मतदान कर्मी पहनेंगे ग्लब्स व मास्क और फेसशील्ड भी लगाएंगे।
  • -लाइन में खड़े मतदाताओं की होगी थर्मल स्क्रीनिग

बुखार में भी मिलेगा मतदान का मौका

थर्मल स्कैनिंग के दौरान जो मतदाता बुखार से पीड़ित होंगे उन्हें कोविड संदिग्ध की श्रेणी में मानकर अलग खड़ा किया जाएगा। जब ये बूथ में भेजे जाएंगे तो उस समय सामान्य मतदाता बाहर रहेंगे। इनके बाहर निकलने के बाद सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। इनकी कोविड जांच भी कराई जाएगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com