चुनाव आयोग का शरद यादव को बड़ा झटका, कहा- चुनाव चिन्ह तीर के असली हकदार नीतीश

चुनाव आयोग का शरद यादव को बड़ा झटका, कहा- चुनाव चिन्ह तीर के असली हकदार नीतीश

चुनाव आयोग ने जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले गुट को ही जेडीयू पार्टी की मान्यता दी है। साथ ही आयोग ने नीतीश के धड़े को ही पार्टी का चुनाव चिह्न ‘तीर’ इस्तेमाल करने का अधिकार दिया है।चुनाव आयोग का शरद यादव को बड़ा झटका, कहा- चुनाव चिन्ह तीर के असली हकदार नीतीश गुरुद्वारे में नीचे बैठकर लंगर चखते दिखे देश के राष्ट्रपति, तो सब होगे हैरान
गौरतलब है कि जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नीतीश कुमार के गुट के एक प्रतिनिधिमंडल ने अक्टूबर के आखिर में चुनाव आयोग से मिलकर पार्टी के चुनाव चिह्न पर जल्द फैसला लेने की मांग की थी। जेडीयू में शरद यादव के नेतृत्व वाला गुट भी पार्टी के चुनाव चिह्न ‘तीर’ पर अपना दावा कर रहा था। इससे पहले जदयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा था कि शरद गुट इस फैसले को लटकाना चाहता है ताकि गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी के निशान का इस्तेमाल न हो सके। 
त्यागी ने आरोप लगाया कि शरद गुट जानबूझ कर इस मामले को आयोग में ले जाने की कोशिश कर रहा है, जिससे यादव राज्यसभा के सभापति से यह मामला आयोग में विचाराधीन होने के आधार पर उनकी सदस्यता रद्द करने के आवेदन पर कार्रवाई नहीं करने की मांग कर सकें। जदयू ने सभापति से पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आधार पर यादव की राज्यसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की थी। 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com