चैंपियंस ट्रॉफी 2017: भारत ने बांग्लादेश को दी करारी मात, 18 जून को होगी पाकिस्तान से जंग

चैंपियंस ट्रॉफी 2017: भारत ने बांग्लादेश को दी करारी मात, 18 जून को होगी पाकिस्तान से जंग..

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने 59 गेंद शेष रहते ही बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर फाइलन में अपनी जगह बनाई। रविवार को डिफेंडिंग चैंपियन भारत का मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। भारत के लिए रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ते हुए नाबाद 123 रन बनाए। रोहित को उनकी पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मच’ चुना गया।चैंपियंस ट्रॉफी 2017: भारत ने बांग्लादेश को दी करारी मात, 18 जून को होगी पाकिस्तान से जंग
ये राशि वाले अपने विरोधियों को पहचानने की करे कोशिश, जानिए आज का अपना राशिफल…
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 78 गेंदों में 13 चौकों की मदद से नाबाद 96 रन जड़े। इसके अलावा शिखर धवन ने भी 46 रनों की उपयोगी पारी खेली। बांग्लादेश ने 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, मगर मशरफे मुर्तजा के अलावा कोई भी विकेट लेने में सफल नहीं हुआ। रोहित और विराट ने दूसरे विकेट के लिए अविजित 178 रन जोड़े।

भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 264 रन बनाए। एक समय पर 300 की ओर बढ़ रहे बांग्लादेश पर केदार जाधव ने लगाम लगाई।

बांग्लादेश ने शुरुआत में ही सौम्य सरकार और सब्बीर रहमान के विकेट गंवा दिए। तमीम इकबाल और मुश्फिकुर रहीम ने तीसरे विकेट के लिए 159 रन जोड़े। इकबाल ने गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 70 रन बनाए। ​इसके अलावा मुश्फिकुर ने 85 गेंदों में 4 चौकों की बदौलत 61 रन जोड़े। महमुदुल्लाह ने 21 और मशरफे मुर्तजा ने 26 रनों का योगदान दिया।

भारत के लिए केदार जाधव ने 6 ओर में 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए। भुवनेश्वर ने अपने 48 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। जसप्रीत बुमराह ने 40 रन देकर 2 विकेट अपने खाते में डाले। जाडेजा को भी 1 सफलता मिली। अश्विन को एक भी सफलता नहीं मिली। पांड्या खासे महंगे साबित हुए।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com