चौथे चरण में यूपी में 152 उम्मीदवार अजमा रहें है अपनी किस्मत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 सीटों पर शनिवार शाम को प्रचार खत्म हो गया। शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर में 29 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।


इसमें दो करोड़ 38 लाख लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चरण में 13 सीटों पर कुल 152 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें उन्नााव से भाजपा के साक्षी महाराज, कानपुर से भाजपा के सत्यदेव पचौरी व कांग्रेस के श्रीप्रकाश जायसवाल, फर्रुखाबाद से कांग्रेस के सलमान खुर्शीद, कन्नौज से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव व भाजपा के सुब्रत पाठक, इटावा से भाजपा के राम शंकर कठेरिया व सपा के कमलेश कठेरिया प्रमुख उम्मीदवार हैं।

चौथे चरण में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 230 कंपनियां और पीएसी की 80 कंपनियां लगाई गई हैं। सूत्रों का कहना है कि इस चरण में पुलिस के सामने सर्वाधिक कठिन चुनौती इटावा में है। यहां दो मौजूदा सांसद आमने-सामने हैं। यहां के मौजूदा सांसद अशोक दोहरे भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं और इटावा से कांग्रेस के टिकट पर मैदान में हैं। तो भाजपा ने यहां से आगरा के मौजूदा सांसद राम शंकर कठेरिया को उतारा है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com