छुट्टियों में धोनी कर रहे हैं 'कुछ तूफानी', शेयर की यह PHOTO

छुट्टियों में धोनी कर रहे हैं ‘कुछ तूफानी’, शेयर की यह PHOTO

महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों छुट्टियों का लुत्फ ले रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में वह बिल्कुल तरोताज होकर मैदान पर लौटना चाहते हैं. सीरीज का पहला मैच प्राकृतिक सौंदर्य के लिए मशहूर धर्मशाला में 10 दिसंबर को खेला जाएगा. लेकिन इस बीच 36 साल के धोनी स्काई डाइविंग के लिए निकल पड़े हैं.छुट्टियों में धोनी कर रहे हैं 'कुछ तूफानी', शेयर की यह PHOTOइस भारतीय खिलाड़ी के लिए शास्त्री ने कही ये बड़ी बात, मिलनी चाहिए टॉप ग्रेड में जगह

उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है, जिसमें वे स्काई डाइविंग के लिए तैयार हो रहे हैं. स्काई डाइविंग में हवाई जहाज से कई हजार फुट की ऊंचाई से पैराशूट के सहारे कूदने और फिर हवा में तैरने का अनुभव ही कुछ और होता है. और धोनी भी इस रोमांच से गुजराना चाहते हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हाल ही में जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर थे. इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. साथ ही धोनी वहां कई स्थानीय युवा क्रिकेटरों से भी मिले.

कैप्टन कूल के नाम मशहूर धोनी का वो संयम आज भी कायम है. कोच रवि शास्त्री भी धोनी की इस खूबी पर मुहर लगाते हैं. हालांकि हाल ही में उन्होंने ये भी कहा कि माही को एक बार गुस्सा होते देखा है. शास्त्री ने कहा, ‘मैंने धोनी को कभी गुस्सा होते नहीं देखा है. अगर वो हुए भी, तो सिर्फ 10 सेकंड के लिए. 

श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के दौरान धोनी एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. उन्हें वनडे में 10 हजार रन पूरे करने के लिए 124 रनों की दरकार है. सचिन तेंदुलकर (18426 रन), सौरव गांगुली (11363), राहुल द्रविड़ (10889) के बाद धोनी वनडे में दस हजार रन पूरे करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज होंगे.

देखे विडियो:-

A post shared by @mahi7781 on

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com