छेड़छाड़ के विरोध में BHU की छात्राओं का धरना प्रदर्शन हुआ जारी....

छेड़छाड़ के विरोध में BHU की छात्राओं का धरना प्रदर्शन हुआ जारी….

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आए दिन हो रही छेड़छाड़ की घटनाओं के विरोध में छात्राओं का प्रदर्शन जारी है. सैकड़ों की संख्या में छात्राएं देर रात तक बीएचयू के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठी रहीं. छात्राओं का प्रदर्शन अब तक शांतिपूर्ण रहा है. इस बीच जिला प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है.छेड़छाड़ के विरोध में BHU की छात्राओं का धरना प्रदर्शन हुआ जारी....Shocking: जानिए क्यों मशहूर डिजाइनर रोहित बल को पुलिस ने पकड़ा!

दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन है. यह मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीएचयू लंका गेट से होकर तुलसी मानस मंदिर और दुर्गा मंदिर जाना था. लेकिन, प्रदर्शन को देखते हुए प्रधानमंत्री के काफिले का मार्ग बदल दिया गया.

बता दें कि विश्वविद्यालय के त्रिवेणी छात्रावास में रहने वाली छात्रा गुरुवार शाम वापस छात्रावास लौट रही थी. उसी दौरान भारत कला भवन के पास कुछ युवकों ने छेड़खानी की. विरोध करने पर लोग अपशब्द बोलते हुए भाग निकले.

मामले में अभी तक 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ लंका थाने में तहरीर दी गई है. 

इस घटना से नाराज छात्राएं नारेबाजी करते हुए विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गईं. छात्राओं में छेड़खानी को लेकर इतना आक्रोश है कि बीएफए की छात्रा आकांक्षा सिंह ने अपने बाल मुड़वा लिए. छात्राओं का कहना है कि आए दिन हमारे साथ छेड़खानी की घटनाएं होती रहती हैं और शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जाती.

प्रदर्शन कर रही छात्राओं की मांग है कि कुलपति आकर उनको सुरक्षा की गारंदी दें. मुख्य प्रॉक्टर ओ. एन. सिंह ने कहा कि छात्राओं से बातचीत कर समझाने का प्रयास किया जा रहा है. सभी दोषी लड़कों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com