जानिए आप भी, शाओमी Mi Pad3 टैबलेट के फीचर्स, पढ़े रिव्यू

चीन की स्मार्टफोन निर्माण करने वाली कंपनी शाओमी ने हाल ही में अपना नया टैबलेट Mi Pad3 लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे लगभग 14,100 रुपए की कीमत में पेश किया है। फिलहाल इस टैबलेट को चीन में उतारा गया है और जल्द ही इसे भारत में भी पेश किया जाएगा। यह टैबलेट शाओमी Mi Pad2 का अपग्रेडेड वर्जन है

जानिए आप भी, शाओमी Mi Pad3 टैबलेट के फीचर्स, पढ़े रिव्यू

एयरटेल प्लान, 99 रु में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स

डिस्पले और कनेक्टिविटी-
1. 7.9 इंच का रेटिना डिस्प्ले 
2. रेजोल्यूशन 2048×1536 पिक्सल 
3. टैबलेट 2.1 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटी817688888 प्रोसेसर 
4. 4 जीबी रैम 
5. 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी 
6. माइक्रोएसडी कार्ड नहीं लगता 
7. ब्लूटूथ वी4.1, 
8. वाई-फाई 802.11एसी 
9. वाई-फाई डायरेक्ट 

खुशखबरी: JIO समर सरप्राइज ऑफर नहीं हुआ बंद, अभी भी हो रहा रिचार्ज, ये रहा सबूत

कैमरा और बैटरी-
1.नए टैबलेट में 6600 एमएएच की बैटरी फास्ट चार्जिंग फीचर दी गई है। 
2.इसमें एफ/2.2 अपर्चर वाले लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। 
3.इस कैमरे से 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाले वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। 
4.आगे की ओर एफ/2.0 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।
5.टैबलेट शैंपेन गोल्ड कलर में उपलब्ध है।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com