क्रिकेट के कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके एबी डीविलियर्स कमाल के खिलाड़ी हैं। ऐसा इसिलए क्योंकि वो क्रिकेट ही नहीं, बल्कि कई और खेलों से भी जुड़े रहे हैं।

13 साल की उम्र में दक्षिण अफ्रीका के सबसे अच्छे स्पोर्टिंग इंस्टीट्यूट में दाखिला लेने के बाद एबी डीविलियर्स ने अपने देश का कई खेलों में नुमाइंदगी की है।

– वो द.अफ्रीका की जूनियर नेशनल हॉकी टीम के लिए चुने गए।

– वो द.अफ्रीका की जूनियर नेशनल फुटबॉल टीम में चुने गए।

– एबी डीविलियर्स के नाम स्वीमिंग के 6 स्कूल रिकॉर्ड हैं।

– डीविलियर्स देश की जूनियर रग्बी टीम में भी खेले

– वो द.अफ्रीका की जूनियर डेविस कप टीम के सदस्य थे

– वो द.अफ्रीका के अंडर-19 नेशनल बैडमिंटन चैंपियन रहे

– वो बेहतरीन गोल्फर भी हैं।

– इसके अलावा एबी डीविलियर्स को एक साइंस प्रोजेक्ट के लिए नेशनल मेडल भी मिला। वो भी स्वर्गीय नेलसन मेंडला के हाथों से।