जिस देश में 3 लाख रुपए किलो बिकता है मीट, वहां युद्ध के बने आसार

जिस देश में 3 लाख रुपए किलो बिकता है मीट, वहां युद्ध के बने आसार

बेहद खराब आर्थिक हालात से गुजर रहे दक्षिण अमेरिकी (Latin America) देश वेनेजुएला एक तरफ जहां महंगाई की मार से परेशान है तो दूसरी तरफ सीमा पर तनाव का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि वेनेजुएला की हरकतों पर लगाम लगाने के लिए ब्राजील ने सीमा पर भारी संख्या में सेना उतार दिए हैं. ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल तेमेर ने वेनेजुएला के साथ लगने वाली सीमा पर आव्रजन को लेकर क्षेत्रीय तनाव बढ़ने के बाद सेना को वहां भेजा और प्रमुख मंत्रियों के साथ एक आपात बैठक बुलाई. सीमा पर स्थित पकेरेमा नगर के निवासियों की शनिवार को वेनेजुएलाई प्रवासियों के साथ हिंसक भिड़ंत होने और उन्हें अस्थायी शिविरों से खदेड़े जाने के बाद राष्ट्रपति ने यह कदम उठाया. जिस देश में 3 लाख रुपए किलो बिकता है मीट, वहां युद्ध के बने आसार

तेमेर ने रक्षा, लोक सुरक्षा और विदेश मामलों से संबद्ध प्रमुख मंत्रियों के साथ ब्राजीलिया स्थित राष्ट्रपति आवास में बैठक की लेकिन इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई. वेनेजुएला के सांता एलेना डे उरेन प्रांत की सीमा से सटे दूसरी तरफ के प्रांत पकेरेमा में स्थिति सुबह तक सामान्य थी क्योंकि स्थानीय लोग सड़कों पर रह रहे वेनेजुएलाई लोगों को बाहर निकालने में कामयाब हो गए थे. ब्राजील के आव्रजन कार्य बल के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘शनिवार की हिंसा के बाद 1,200 से ज्यादा वेनेजुएलाई आव्रजक वेनुजएला लौट गए.”

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com