टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली क्रिकेट ने डाला वोट, चेहरे पर दिखी खुशी

नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के अलावा अपनी सामाजिक और देश के लिए अपनी जिम्मेदारियों के प्रति हमेशा ही जागरुक और उत्साहित रहते हैं। आम चुनाव के दौरान भी उन्होंने सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि वे वोट डालने के लिए तैयार हैं और उन्होंने देश के लोगों से भी मतदान करने की अपील की थी। अब विराट ने लाइन में लगकर सुबह सुबह हो वोट डालकर लोगों को मतदान के लिए उत्साहित किया है।


विराट कोहली गुरुग्राम गुडग़ांव के मतदाता हैं जो कि दिल्ली से लगा हुआ इलाका और दिल्ली एनसीआर इलाके में आता है। वहीं गुरूग्राम हरियाणा राज्य में आता है। उन्होंने पिनक्रिस्ट स्कूल को मतदाता केंद्र से अपना वोट डाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी विराट को टैग कर उनसे अपील चुके हैं कि वे हमेश मैदान पर रिकॉर्ड बनाने रहे हैं लेकिन इस बार 130 करोड़ लोगों को इस चुनाव में मतदान का रिकॉर्ड बनाने के लिए प्रेरित करें।

विराट कोहली ने किसी से बात तो नहीं की लेकिन कुछ फैंस की गुजारिश पर ऑटोग्राफ जरूर दिए। जाने से पहेल उन्होंने मतदाता जागरुक कार्यक्रम के लिए लगे एक कटआउट के पास खड़े होकर खुशी खुशी अपनी स्याही लगी ऊंगली दिखाई। लोगों ने तस्वीरें खींची तो विराट ने कुछ फैंस को सेल्फी के लिए निराश भी नहीं किया।

विराट कोहली के अलावा टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गौतम गंभीर भी मतदान करने वालों की सूची में शामिल हो गए हैं। गंभीर ने ओल्ड राजेंद्र नगर से अपना वोट दिया। गंभीर ने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लेकर राजनीति में प्रवेश किया है। गंभीर के अलावा प्रोफेश्नल बॉक्सर भी दक्षिण दिल्ली से उम्मीदवार हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com