टेनिस स्टार मरे और दिग्गज एथलीट फराह को नाइटहुड सम्मान

लंदन। टेनिस स्टार एंडी मरे और दिग्गज एथलीट मो फराह को क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने नए साल की सम्मान की सूची में नाइटहुड के लिए चुना है। दूसरा विम्बल्डन खिताब और ओलिंपिक गोल्ड जीतने के साथ ही दुनिया का नंबर वन खिलाड़ी बनने के ‍लिए मरे को इस सम्मान से नवाजा जाएगा।

टेनिस स्टार मरे और दिग्गज एथलीट फराह को नाइटहुड सम्मान

विलियम्सन-ब्रूम ने दिलाई जीत, न्यूजीलैंड ने किया बांग्लादेश का सफाया

मो फराह ने रियो ओलिंपिक में 5000 और 10000 मीटर रेस के गोल्ड मेडल पर कब्जा बरकरार रखा था। वे ओलिंपिक खेलों में चार स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले ब्रिटिश एथलीट बने थे।

फराह ने कहा, आठ वर्ष की उम्र में इस देश में आने के बाद से अब यह ही मेरा घर है। इस सम्मान को पाकर मैं अभिभू‍त हूं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com