ये हैं वो टॉप 10 एमबीए कॉलेज जहां जरूरी नहीं कैट स्कोर!

संभव है कि आप कैट में शामिल नहीं हो पाए हों या शामिल हुए, तो उसमें अच्छा स्कोर नहीं ला पाए हों। यदि ऐसा है, तो हताश न हों। देश में अनेक प्रतिष्ठित एमबीए कॉलेज हैं, जो कैट स्कोर के बिना अपने यहां प्रवेश देते हैं। यहां हम ऐसे 10 कॉलेजों के बारे में बता रहे हैं।

ये हैं वो टॉप 10 एमबीए कॉलेज जहां जरूरी नहीं कैट स्कोर!

कम पैसो में शुरू करें ये बिजनेस, लगातार बढ़ता जा रहा है इसका बाजार

फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, नई दिल्ली: यहां जैट स्कोर के आधार पर भी प्रवेश पाया जा सकता है। यदि आपका स्कोर कटऑफ की सीमा में आता है, तो आपको यहां सीट मिल जाती है। बस एक ही दिक्कत है और वह यह कि चूंकि यहां कैट और जैट दोनों स्कोर स्वीकार किए जाते हैं, तो प्रवेश पाना अधिक टफ हो जाता है। इसलिए आपको जैट में काफी अच्छा परफॉर्म करना होगा।

जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जमशेदपुर: जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट को देश के सर्वश्रेष्ठ बी-स्कूल्स में माना जाता है। यहां अनेक एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम्स व डॉक्टोरल फैलो प्रोग्राम्स भी कराए जाते हैं, जिनमें भविष्य

के लिए कई विकल्प होते हैं। यहां जैट स्कोर के आधार पर ही प्रवेश दिए जाते हैं।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड, नई दिल्ली: यह भी एक लोकप्रिय संस्थान है। इसका फ्लैगशिप प्रोग्राम है मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन इंटरनेशनल बिजनेस। इसके अलावा यहां मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम्स, एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम्स और सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स भी कराए जाते हैं।

डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, आरईसी: देश के दक्षिणी भाग में यह सर्वश्रेष्ठ मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट माना जाता है। तमाम दिग्गज कंपनियां प्लेसमेंट हेतु यहां आती हैं। इसलिए यहां से एमबीए करना अच्छा रहता है। नरसी मुंजी यूनिवर्सिटी, मुंबई: यहां कई मैनेजमेंट प्रोग्राम्स उपलब्ध हैं और साथ ही अनेक एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज भी होती हैं। यहां एक पेपर व इंटरव्यू के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है।

हिमाचल प्रदेश में निकली बंपर भर्तीया, जानें क्या है आवेदन की अंतिम तिथि

जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ: यह संस्थान अपनी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश देता है। यहां प्लेसमेंट ऑप्शन अच्छे मिलते हैं।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कोलकाता: इस प्रतिष्ठित कॉलेज में गेट स्कोर के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।

क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलुरू: क्राइस्ट यूनिवर्सिटी ट्रस्ट द्वारा संचालित इस संस्थान में 100 प्रतिशत प्लेसमेंट असिस्टेंस मिलता है।

आईआईएलएम, इंस्टीट्यूट फॉर हायर एजुकेशन: इस संस्थान में अपनी प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। आप कैट, मैट, सीमैट, जैट या जीमैट में से किसी भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं और उसके स्कोर के आधार पर तय किया जाएगा कि आपके लिए किस प्रोग्राम में प्रवेश लेना ठीक रहेगा।

सिंबायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी: सिंबायोसिस में अनेक फुल-टाइम 2 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स कराए जाते हैं। इस यूनिवर्सिटी के पुणे, बैंगलुरू, नाशिक, हैदराबाद व नोयडा में कुल 11 कॉलेज हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com