ट्रंप ने रचा इतिहास लेकिन कोर्ट से लगा बड़ा झटका, रद्द हो सकता है चुनाव

वाशिंगटन : अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को नेवाडा कोर्ट से बड़ा झटका लगा है।

ट्रंप ने रचा इतिहास लेकिन कोर्ट से लगा बड़ा झटका, रद्द हो सकता है चुनाव
दरअसल यहां के जज ने ट्रंप के वकीलों द्वारा लगाए गए आरोप को खारिज करते हुए बैलेट पेपर को अलग करने से साफ इंकार कर दिया है।
बता दें कि ट्रंप के वकीलों ने नेवाडा में हुए मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि वोट रजिस्ट्रार जो पी ग्लोरिया ने मतदान खत्म होने की तय सीमा के बाद भी 2 घंटे तक मतदान जारी रखा गया। जिसके चलते वकीलों ने तय सीमा के बाद हुई वोटिंग के बैलेट पेपर अलग करने की मांग की थी।

मीडिया रिपोर्ट मुताबिक,काउंटी के प्रवक्ता डैन क्युलिन ने बताया कि निश्चित समय सीमा के बाद किसी भी पोलिंग बूथ पर मतदान की अनुमति नहीं दी गई।इतना ही नहीं ट्रंप के बेटे इरिक ट्रंप पर भी अपने पिता के पक्ष में मतपत्र के जरिए वोट डालने के चलते कानूनी कार्रवाई हो सकती हैं।

इस कारण आप कभी नही छुपा पायेगें 2000 रुपये के नए नोट, क्यों की…वह मतदान करने की फोटो ट्विटर पर डाल बुरी तरह फंस गए।वहां के नियमों के अनुसार ऐसा करना कानूनन गलत है। हालांकि उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। लेकिन इसे चुनाव नियमों का उल्लंघन बताया जा रहा हैं। इसके खिलाफ उन पर कार्रवाई भी हो सकती है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com