ट्रंप जूनियर ने रूसी सूत्र के साथ बातचीत का ईमेल किया जारी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे ने मंगलवार को 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूसी संबंध होने के कई ई-मेल जारी किए हैं. इससे ये पता चल रहा है कि एक रूसी सूत्र पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के बारे में ट्रंप की प्रचार अभियान टीम को ‘संवेदनशील सूचना’ देने की पेशकश कर रहा है.  जूनियर ट्रंप के मेल जारी करने के बाद प्रेजिडेंट ट्रंप ने उनकी तारीफ की है.
ट्रंप जूनियर ने रूसी सूत्र के साथ बातचीत का ईमेल किया जारी

बता दें कि पिछले साल हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और हिलेरी आमने-सामने थे. इस चुनाव में ट्रंप को जीत हासिल हुई थी. ट्रंप जूनियर एक रुसी सूत्र से मुलाकात करने को लेकर राजनीतिक विवाद में घिर गए. विवाद में घिरने के बाद ट्रंप जूनियर ने बातचीत के ईमेल जारी किए हैं.

यह मेल जूनियर ट्रंप को 3 जून 2016 को मिला था. इसमे में लिखा गया था,  “रूस के क्राउन प्रोसिक्यूटर ट्रंप के अभियान को कुछ ऐसे आधिकारिक दस्तावेज और जानकारियों की पेशकश कर रहे हैं जो हिलेरी और रूस के साथ उनके लेन-देन की जानकारी देंगे और आपके पिता (डोनाल्ड ट्रंप) के लिए बहुत उपयोगी रहेंगे.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com