डाक विभाग में नौकरी पाने का एक और सुनहरा मौका, बढ़ी आवेदन दिनांक

भारतीय डाक विभाग ने आंध्र प्रदेश पोस्‍टल सर्कल, तेलंगाना पोस्टल सर्कल तथा दिल्ली पोस्टल सर्कल में ग्रामीण डाक सेवक पोस्ट पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी दिनांक बढ़ा दी है। जिन अभ्यर्थियों ने इंडिया पोस्ट भर्ती 2021 के लिए अप्लाई नहीं किया है, वे अपना आवेदन अब 01 मार्च 2021 तक इंडिया पोस्ट के ऑफिशियल पोर्टल appost.in पर कर सकते हैं। इससे पहले अप्लाई करने की अंतिम दिनांक 26 फरवरी 2021 थी।

महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन करने की आखिरी दिनांक: 01 मार्च 2021

शैक्षणिक योग्यता:
India Post GDS Recruitment 2021 के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को गणित और अंग्रेजी विषयों के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थियों को स्थानीय भाषा का अनिवार्य ज्ञान होना चाहिए तथा कम से कम 10वीं कक्षा तक स्थानीय भाषा की पढ़ाई भी आवश्यक है।

आयुसीमा:
आयुसीमा 18 से 40 साल तय की गई है तथा तय आयुसीमा में आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए छूट का भी प्रावधान है।

आंध्र प्रदेश डाकघर, दिल्ली डाकघर तथा तेलंगाना डाकघर के लिए ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2021 इस वर्ष जनवरी 2021 में आरम्भ हुई थी। कुल 3679 रिक्तियां इस भर्ती अभियान के जरिये भरी जानी हैं जिसमें से 2296 आंध्र प्रदेश, 233 दिल्‍ली तथा 1140 तेलंगाना के लिए हैं। तीनो भर्तियों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पोर्टल पर अलग-अलग जारी किए जा चुके हैं। अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर होगा।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: https://appost.in/gdsonline/Home.aspx

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com