डीयू में 100 फीसदी कटऑफ के खौफ से छात्रों को मिली राहत

100 फीसदी कटऑफ का डर इस बार डीयू में दाखिला लेने वाले छात्रों को परेशान नहीं करेगा. दरअसल एकेडमिक सेशन 2017-18 के लिए सभी नामी कॉलेजों ने अपने पॉपुलर कोर्सेज के लिए कटऑफ में इस साल .25% से .5% की कमी की है.
डीयू में 100 फीसदी कटऑफ के खौफ से छात्रों को मिली राहत
कॉमर्स कोर्सेज के लिए मशहूर डीयू के एसआरसीसी कॉलेज ने बीकॉम ऑनर्स और इकोनॉमिक्स ऑनर्स का कटऑफ 97.75% रखा है जो पिछले साल के मुकाबले .25 प्रतिशत कम है. बीकॉम ऑनर्स के लिए एलएसआर ने 97.25% कटऑफ रखा है, जो पिछले साल से .75 प्रतिशत कम है. ज्यादातर कॉलेजों में बीकॉम ऑनर्स के लिए .25% से लेकर .5% की कमी आई है.  

ISRO ने की ये बड़ी खोज, अब दुश्मनों पर रखेगी कुछ इस तरह नज़र…

कोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए कई कॉलेजों ने .5% की कमी की है, एसआरसीसी ने कटऑफ 97.75% और एलएसआर ने 97.5% रखी है. .5% की कमी रामजस और किरोड़ीमल ने भी की है, ये कॉलेज 97.5% पर एडमिशन देंगे. डीयू के पॉपुलर कोर्स इंग्लिश ऑनर्स का कटऑफ भी इस साल काफी गिरा है. एलएसआर ने .25% की कमी के साथ 98% कटऑफ रखा है. किरोड़ीमल कॉलेज ने इसे 96.25% से 96% किया है, वहीं हंसराज कॉलेज ने इसे पिछले बार की तरह 97% रखा है.

BJP को आनन-फानन में याद आए श्यामा प्रसाद मुखर्जी..

साइंस के कोर्सेज में कटऑफ .25% से 2% तक कमी आई है. किरोड़ीमल ने फिजिक्स ऑनर्स को 2% घटाकर 96% तक किया है. मैथ्स की कटऑफ लगभग पिछले साल की तरह ही रही है. हंसराज कॉलेज ने इसे 97% ही रखा है, तो किरोड़ीमल ने इसे .25% ऊपर किया है. हालांकि आउट ऑफ कैंपस कॉलेजों ने अपने पॉपुलर कोर्सेज की कटऑफ या तो पिछले साल के बराबर रखी है, या .25 से .5% ज्यादा की है. उम्मीद जताई जा रही थी कि बीए पास के लिए सबसे ज्यादा आवेदन आने की वजह से बीए की कटऑफ में थोड़ा उछाल आ सकता है. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. कई नामी कॉलेजों बीए के कटऑफ में भी गिरावट आई है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com