डुअल कैमरा सेटअप और 4GB रैम के साथ ये नया स्मार्टफोन लॉन्च

डुअल कैमरा सेटअप और 4GB रैम के साथ ये नया स्मार्टफोन लॉन्च

TP-Link ने अपने नए स्मार्टफोन Neffos N1 को लॉन्च कर दिया है. इस नए डुअल कैमरा स्मार्टफोन को मलेशिया में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत कंपनी ने MYR 1,099 (लगभग 18,200 रुपये) रखी है. इसे मेटल बॉडी वाला बनाया गया है. जो इसे काफी मजबूत बनाता है.डुअल कैमरा सेटअप और 4GB रैम के साथ ये नया स्मार्टफोन लॉन्च

IPhone समेत ऐपल प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है 10 हजार तक कैशबैक

Neffos N1 को बाजार में कैमरा फोन के तौर पर उतारा गया है इसमें प्रोफेशनल क्वालिटी बोके इफेक्ट और स्टूडियो क्वालिटी पोर्ट्रेट मोड दिया गया है. साथ ही इसके बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जो कंपनी के दावे के मुताबिक 0.2 सेकेंड में ही हैंडसेट को अनलॉक कर सकता है. ये फिंगरप्रिंट सेंसर वाटर और ऑयल रेसिस्टेंट भी है. साथ ही इसमें डायमंड कट म्यूट बटन भी है.

Neffos N1 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल सिम सपोर्ट वाला Neffos N1 एंड्रॉयड नूगट बेस्ड  NFUI 7 पर चलता है. इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 5.5- इंच फुल-HD (1080×1920 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और Mali-T880 GPU के साथ 2.5GHz ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P25 प्रोसेसर दिया गया है. 

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें दो 12 मेगापिक्सल के कैमरे मौजूद हैं. इसमें से एक RGB और दूसरा मोनोक्रोम सेंसर है. डुअल कैमरे के साथ ही डुअल LED फ्लैश भी इस स्मार्टफोन में दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में 86 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Neffos N1 की इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इस स्मार्टफोन में  4G LTE , Wi-Fi, Bluetooth, GPS/ A-GPS, USB Type-C, और 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद है. इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3260mAh की बैटरी दी गई है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com