अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कंजर्वेटिव ब्रेट कैवनॉग को सुप्रीम कोर्ट के जज के लिए नामित किया है. कैवनॉग 81 साल के जस्टिस एंथनी कैनेडी का स्थान लेंगे जिन्होंने हाल ही में रिटायर होने की घोषणा की थी. 53 साल के जज कैवनॉग फिलहाल डीसी सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स में जज हैं. इस कोर्ट को अमेरिका की दूसरी सबसे ताकतवर कोर्ट माना जाता है. ट्रंप ने 25 जजों की अपनी मूल सूची में से जस्टिस कैवनॉग का नाम चुना. इस सूची में भारतीय मूल के अमेरिकी जज अमूल थापर का नाम भी शामिल था. उनका और कैनवॉग का इंटरव्यू ट्रंप ने एक ही हफ्ते में लिया था. इन 25 जजों के बारे में ट्रंप ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट में किसी भी खाली जगह के लिए वह इन्हीं नामों में से ही किसी को नामित करेंगे. वाइट हाउस से कैवनॉग के नामांकन की घोषणा करते हुए ट्रंप ने उनके बारे में कहा, 'रिकॉर्ड साफ-सुथरा है और वह हमारे समय के सर्वश्रेष्ठ कानूनविदों में से एक हैं.' हालांकि कैवनॉग के नामाकंन को सीनेट की हरी झंडी मिलना बाकी है जो नीतियों को लेकर बुरी तरह बंटी हुई हैं. ट्रंप ने सोमवार को कहा, 'जज कैवनॉग की साख बेजोड़ है.' 'वाइट हाउस' में इस ऐलान के साथ ट्रंप ने अपनी पसंद को बेहतरीन बताया . कैवनॉग पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के सलाहकार भी रह चुके हैं. ट्रंप ने कहा, 'जज कैवनॉग पूर्ण रूप से योग्य हैं और वह कानून के तहत न्याय करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जता चुके हैं.' उन्होंने कहा, 'जज कैवनॉग बेहतरीन न्यायवादी हैं और उनकी लेखन शैली बहुत ही स्पष्ट और प्रभावी है. उन्हें हमारे समय के सबसे उत्तम और तेज तर्रार जजों में से एक माना जाता है.' जज कैवनॉग ने सोमवार रात को ट्रंप के इस ऐलान के बाद कहा, 'धन्यवाद मिस्टर ट्रंप. मैं आपका आभारी हूं कि आपने मुझ पर विश्वास जताया.'अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कंजर्वेटिव ब्रेट कैवनॉग को सुप्रीम कोर्ट के जज के लिए नामित किया है. कैवनॉग 81 साल के जस्टिस एंथनी कैनेडी का स्थान लेंगे जिन्होंने हाल ही में रिटायर होने की घोषणा की थी. 53 साल के जज कैवनॉग फिलहाल डीसी सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स में जज हैं. इस कोर्ट को अमेरिका की दूसरी सबसे ताकतवर कोर्ट माना जाता है. ट्रंप ने 25 जजों की अपनी मूल सूची में से जस्टिस कैवनॉग का नाम चुना. इस सूची में भारतीय मूल के अमेरिकी जज अमूल थापर का नाम भी शामिल था. उनका और कैनवॉग का इंटरव्यू ट्रंप ने एक ही हफ्ते में लिया था. इन 25 जजों के बारे में ट्रंप ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट में किसी भी खाली जगह के लिए वह इन्हीं नामों में से ही किसी को नामित करेंगे. वाइट हाउस से कैवनॉग के नामांकन की घोषणा करते हुए ट्रंप ने उनके बारे में कहा, 'रिकॉर्ड साफ-सुथरा है और वह हमारे समय के सर्वश्रेष्ठ कानूनविदों में से एक हैं.' हालांकि कैवनॉग के नामाकंन को सीनेट की हरी झंडी मिलना बाकी है जो नीतियों को लेकर बुरी तरह बंटी हुई हैं. ट्रंप ने सोमवार को कहा, 'जज कैवनॉग की साख बेजोड़ है.' 'वाइट हाउस' में इस ऐलान के साथ ट्रंप ने अपनी पसंद को बेहतरीन बताया . कैवनॉग पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के सलाहकार भी रह चुके हैं. ट्रंप ने कहा, 'जज कैवनॉग पूर्ण रूप से योग्य हैं और वह कानून के तहत न्याय करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जता चुके हैं.' उन्होंने कहा, 'जज कैवनॉग बेहतरीन न्यायवादी हैं और उनकी लेखन शैली बहुत ही स्पष्ट और प्रभावी है. उन्हें हमारे समय के सबसे उत्तम और तेज तर्रार जजों में से एक माना जाता है.' जज कैवनॉग ने सोमवार रात को ट्रंप के इस ऐलान के बाद कहा, 'धन्यवाद मिस्टर ट्रंप. मैं आपका आभारी हूं कि आपने मुझ पर विश्वास जताया.'

डोनाल्ड ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट के जज के लिए कैनवॉग को किया नामित

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कंजर्वेटिव ब्रेट कैवनॉग को सुप्रीम कोर्ट के जज के लिए नामित किया है. कैवनॉग 81 साल के जस्टिस एंथनी कैनेडी का स्थान लेंगे जिन्होंने हाल ही में रिटायर होने की घोषणा की थी.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कंजर्वेटिव ब्रेट कैवनॉग को सुप्रीम कोर्ट के जज के लिए नामित किया है. कैवनॉग 81 साल के जस्टिस एंथनी कैनेडी का स्थान लेंगे जिन्होंने हाल ही में रिटायर होने की घोषणा की थी.  53 साल के जज कैवनॉग फिलहाल डीसी सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स में जज हैं. इस कोर्ट को अमेरिका की दूसरी सबसे ताकतवर कोर्ट माना जाता है.  ट्रंप ने 25 जजों की अपनी मूल सूची में से जस्टिस कैवनॉग का नाम चुना. इस सूची में भारतीय मूल के अमेरिकी जज अमूल थापर का नाम भी शामिल था. उनका और कैनवॉग का इंटरव्यू ट्रंप ने एक ही हफ्ते में लिया था.  इन 25 जजों के बारे में ट्रंप ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट में किसी भी खाली जगह के लिए वह इन्हीं नामों में से ही किसी को नामित करेंगे.  वाइट हाउस से कैवनॉग के नामांकन की घोषणा करते हुए ट्रंप ने उनके बारे में कहा,  'रिकॉर्ड साफ-सुथरा है और वह हमारे समय के सर्वश्रेष्ठ कानूनविदों में से एक हैं.'  हालांकि कैवनॉग के नामाकंन को सीनेट की हरी झंडी मिलना बाकी है जो नीतियों को लेकर बुरी तरह बंटी हुई हैं. ट्रंप ने सोमवार को कहा, 'जज कैवनॉग की साख बेजोड़ है.'  'वाइट हाउस' में इस ऐलान के साथ ट्रंप ने अपनी पसंद को बेहतरीन बताया . कैवनॉग पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के सलाहकार भी रह चुके हैं.  ट्रंप ने कहा, 'जज कैवनॉग पूर्ण रूप से योग्य हैं और वह कानून के तहत न्याय करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जता चुके हैं.'  उन्होंने कहा, 'जज कैवनॉग बेहतरीन न्यायवादी हैं और उनकी लेखन शैली बहुत ही स्पष्ट और प्रभावी है. उन्हें हमारे समय के सबसे उत्तम और तेज तर्रार जजों में से एक माना जाता है.'  जज कैवनॉग ने सोमवार रात को ट्रंप के इस ऐलान के बाद कहा, 'धन्यवाद मिस्टर ट्रंप. मैं आपका आभारी हूं कि आपने मुझ पर विश्वास जताया.'अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कंजर्वेटिव ब्रेट कैवनॉग को सुप्रीम कोर्ट के जज के लिए नामित किया है. कैवनॉग 81 साल के जस्टिस एंथनी कैनेडी का स्थान लेंगे जिन्होंने हाल ही में रिटायर होने की घोषणा की थी.  53 साल के जज कैवनॉग फिलहाल डीसी सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स में जज हैं. इस कोर्ट को अमेरिका की दूसरी सबसे ताकतवर कोर्ट माना जाता है.  ट्रंप ने 25 जजों की अपनी मूल सूची में से जस्टिस कैवनॉग का नाम चुना. इस सूची में भारतीय मूल के अमेरिकी जज अमूल थापर का नाम भी शामिल था. उनका और कैनवॉग का इंटरव्यू ट्रंप ने एक ही हफ्ते में लिया था.  इन 25 जजों के बारे में ट्रंप ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट में किसी भी खाली जगह के लिए वह इन्हीं नामों में से ही किसी को नामित करेंगे.  वाइट हाउस से कैवनॉग के नामांकन की घोषणा करते हुए ट्रंप ने उनके बारे में कहा,  'रिकॉर्ड साफ-सुथरा है और वह हमारे समय के सर्वश्रेष्ठ कानूनविदों में से एक हैं.'  हालांकि कैवनॉग के नामाकंन को सीनेट की हरी झंडी मिलना बाकी है जो नीतियों को लेकर बुरी तरह बंटी हुई हैं. ट्रंप ने सोमवार को कहा, 'जज कैवनॉग की साख बेजोड़ है.'  'वाइट हाउस' में इस ऐलान के साथ ट्रंप ने अपनी पसंद को बेहतरीन बताया . कैवनॉग पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के सलाहकार भी रह चुके हैं.  ट्रंप ने कहा, 'जज कैवनॉग पूर्ण रूप से योग्य हैं और वह कानून के तहत न्याय करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जता चुके हैं.'  उन्होंने कहा, 'जज कैवनॉग बेहतरीन न्यायवादी हैं और उनकी लेखन शैली बहुत ही स्पष्ट और प्रभावी है. उन्हें हमारे समय के सबसे उत्तम और तेज तर्रार जजों में से एक माना जाता है.'  जज कैवनॉग ने सोमवार रात को ट्रंप के इस ऐलान के बाद कहा, 'धन्यवाद मिस्टर ट्रंप. मैं आपका आभारी हूं कि आपने मुझ पर विश्वास जताया.'

53 साल के जज कैवनॉग फिलहाल डीसी सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स में जज हैं. इस कोर्ट को अमेरिका की दूसरी सबसे ताकतवर कोर्ट माना जाता है.

ट्रंप ने 25 जजों की अपनी मूल सूची में से जस्टिस कैवनॉग का नाम चुना. इस सूची में भारतीय मूल के अमेरिकी जज अमूल थापर का नाम भी शामिल था. उनका और कैनवॉग का इंटरव्यू ट्रंप ने एक ही हफ्ते में लिया था.

इन 25 जजों के बारे में ट्रंप ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट में किसी भी खाली जगह के लिए वह इन्हीं नामों में से ही किसी को नामित करेंगे.

वाइट हाउस से कैवनॉग के नामांकन की घोषणा करते हुए ट्रंप ने उनके बारे में कहा,  ‘रिकॉर्ड साफ-सुथरा है और वह हमारे समय के सर्वश्रेष्ठ कानूनविदों में से एक हैं.’

हालांकि कैवनॉग के नामाकंन को सीनेट की हरी झंडी मिलना बाकी है जो नीतियों को लेकर बुरी तरह बंटी हुई हैं. ट्रंप ने सोमवार को कहा, ‘जज कैवनॉग की साख बेजोड़ है.’

‘वाइट हाउस’ में इस ऐलान के साथ ट्रंप ने अपनी पसंद को बेहतरीन बताया . कैवनॉग पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के सलाहकार भी रह चुके हैं.

ट्रंप ने कहा, ‘जज कैवनॉग पूर्ण रूप से योग्य हैं और वह कानून के तहत न्याय करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जता चुके हैं.’

उन्होंने कहा, ‘जज कैवनॉग बेहतरीन न्यायवादी हैं और उनकी लेखन शैली बहुत ही स्पष्ट और प्रभावी है. उन्हें हमारे समय के सबसे उत्तम और तेज तर्रार जजों में से एक माना जाता है.’

जज कैवनॉग ने सोमवार रात को ट्रंप के इस ऐलान के बाद कहा, ‘धन्यवाद मिस्टर ट्रंप. मैं आपका आभारी हूं कि आपने मुझ पर विश्वास जताया.’

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com