...तो इस वजह से टीम इंडिया के लिए चौथे वनडे मैच रहा स्पेशल

…तो इस वजह से टीम इंडिया के लिए चौथे वनडे मैच रहा स्पेशल

विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए चौथे वनडे मैच में 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया के 335 रनों के लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया 313 रन ही बना पाई....तो इस वजह से टीम इंडिया के लिए चौथे वनडे मैच रहा स्पेशलइस खिलाड़ी की वजह से पलट गई मैच की बाजी, ‘विराट ब्रिगेड’ को हुआ नुकसान

बता दें कि ये पिछले 10 वनडे मैचों के बाद भारत की पहली हार है. दूसरी तरफ अपने घर से बाहर 14 मैचों के बाद ये ऑस्ट्रेलिया की पहली वनडे जीत है. इस दौरान उन्होंने 11 मैच हारे और दो का परिणाम नहीं निकल सका. बेंगलुरु में खेला गया यह मैच दोनों टीमों के लिए बहुत खास रहा है. इस मैच में कई रिकॉर्ड बने है.

आइए एक नजर डालते हैं, बेंगलुरु वनडे में बने रिकॉर्ड्स पर

1. भारतीय टीम पिछले 14 सालों में पहली बार एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोई मुकाबला हारी हैं.

2. रोहित शर्मा किसी एक टीम के खिलाफ 50 छक्के लगाने वाले भारत के पहले और दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बने. रोहित शर्मा अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 53 छक्के लगा चुके हैं.

3. इस मैच में अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 106 रन जोड़े. इस साल भारतीय टीम की वनडे में यह ओपनिंग में 7वीं शतकीय साझेदारी रही. इससे पहले टीम इंडिया साल 2002 और 2007 में 7-7 ओपनिंग सेंचुरी पार्टनरशिप बनाने का रिकॉर्ड बना चुकी हैं.

4. इस मैच में 13 रन बनाने के साथ ही विराट कोहली ने बतौर वनडे कप्तान अपने 2,000 रन पूरे कर लिए. विराट कोहली सबसे तेज इस मुकाम को छूने वाले दुनिया के पहले कप्तान भी बन गए हैं. विराट ने यह रिकॉर्ड अपने 39वें मैच में बनाया और इसी के साथ साउथ अफ्रीका के एबी डीविलियर्स (43) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.

5. हार्दिक पंड्या भारत के पहले और दुनिया के 11वें ऐसे खिलाड़ी बने, जिन्होंने अपने पहले 25 वनडे मैचों में 500+ रन और 25+विकेट लिए हो.

6. उमेश यादव ने वनडे क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे किए. यह उपलब्धि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को आउट कर हासिल की. देश के लिए 100 विकेट लेने वाले उमेश यादव 18वें और दुनिया के 130वें खिलाड़ी रहे.

7. उमेश यादव ने अपने 100 वनडे विकेट अपने 71वें मुकाबलें में हासिल किए. टीम इंडिया के लिए सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले उमेश छठे गेंदबाज रहे. उमेश से पहले इरफान पठान (59), जहीर खान (65), अजित अगरकर (67), जवागल श्रीनाथ (68) और इशांत शर्मा (70) यह रिकॉर्ड बना चुके हैं. 

8. इस मैच में उमेश यादव ने 71 रन देकर चार विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा.

9. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का यह 50वां वनडे मैच रहा.

10. ऑस्ट्रेलिया की टीम विदेशी सरजमीं पर पूरे 13 वनडे मैचों के बाद कोई मुकाबला जीतने में सफल रही.

11. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर का यह 100वां एकदिवसीय मुकाबला रहा. ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 वनडे खेलने वाले डेविड वॉर्नर 28वें खिलाड़ी बने.

12. अपने 100वें वनडे में शतक लगाने वाले डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के पहले और वर्ल्ड क्रिकेट में 8वें खिलाड़ी बने.

13. इस मैच में डेविड वॉर्नर ने शानदार 124 रनों की पारी खेली. अपने 100वें मुकाबलें में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वह तीसरे बल्लेबाज रहे. इस मामले में क्रिस गेल (132) और मोहम्मद युसूफ (129) के नाम पर दर्ज हैं.

14. डेविड वॉर्नर के वनडे करियर का यह 14वां शतक रहा. अपने शुरूआती 100 वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले डेविड वॉर्नर दुनिया के दूसरे बल्लेबाज रहे. इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला (16 शतक) सबसे आगे हैं.

15. इस मैच में डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच ने पहले विकेट के लिए शानदार 231 रनों की साझेदारी निभाई. भारतीय सरजमीं पर यह दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप रही. पहले नंबर पर गैरी कर्स्टन और हर्शल गिब्स (235) की जोड़ी का नाम आता हैं. इन दोनों ने साल 2000 में कोच्ची के मैदान पर यह रिकॉर्ड बनाया था.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com