दमदार लुक में आ रही हैं ये Datsun Cross, ऐसे होंगे फीचर्स...

दमदार लुक में आ रही हैं ये Datsun Cross, ऐसे होंगे फीचर्स…

जापान की वाहन निर्माता कंपनी डटसन जल्द ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी डटसन गो क्रॉस कार को पेश करने वाली है। हालांकि इससे पहले कार की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन वायरल हो रही हैं। कार को 18 जनवरी को इंडोनेशिया में पेश किया जा रहा है। जिसके बाद इसी साल इसे भारत भी लाया जा सकता है। भारत में इस कार का मुकाबला मारुति विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन और फोर्ड इकोस्पोर्ट जैसी कार से रहेगा।दमदार लुक में आ रही हैं ये Datsun Cross, ऐसे होंगे फीचर्स...

ऐसे होंगे कार के फीचर्स

डटसन गो क्रॉस एक सब-4 मीटर कार होगी जिसे मिनी एसयूवी माना जा सकता है। ठीक महिंद्रा केयूवी 100 की तरह। गो-क्रॉस के अगले हिस्से में शार्प डिजाइन वाले हैडलैंप्स और बड़े फॉग लैंप्स दिए गए हैं। यह डटसन Go+ कार की याद दिलाती है। दमदार लुक में आ रही हैं ये Datsun Cross, ऐसे होंगे फीचर्स...इसमें डटसन रेडी गो जैसा ही केबिन दिया गया है। कार को सिर्फ पांच सीटों के विकल्प के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें टच-स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, डिजिटल ड्राइवर इंफॉर्मेशन क्लस्टर जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। कार के इंजन की बात करें तो इसमें डैटसन गो की तरह ही तीन सिलेंडर वाला 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा।गो-क्रॉस की कीमत 5 लाख रुपए से 8 लाख तक हो सकती है। 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com