दुनिया के ये सात शहर अपनी खूबसूरती के लिए हैं मशहूर...

दुनिया के ये सात शहर अपनी खूबसूरती के लिए हैं मशहूर…

दुनिया घूमने के शौकीन हैं तो आपको आपको इन सात शहरों का आकर्षण जरूर अपनी ओर खींच लेगा. यूं तो दुनिया के हर कोने में खूबसूरती और वादियों की कमी नहीं है. लेकिन कुछ खास जगहों की रूमानियत हर कोने से पर्यटकों को खींच कर ऐसी जगहों पर ले ही आती है. अगर आपका मन भी घुमक्‍कड़ी में रमता है तो फिर आपको इन शहरों की जानकारी और सुंदरता जरूर भा जाएगी…दुनिया के ये सात शहर अपनी खूबसूरती के लिए हैं मशहूर...हिंदुओं का एक पवित्र तीर्थ रामेश्वरम, यहाँ जरुर जाये एक बार…

1. वेनिस: पानी पर तैरते इस शहर की सुंदरता को तो शब्‍दों में बयां कर पाना मुश्किल है. इस शहर की प्रत्येक इमारत कला का नमूना है. यहां के जादुई दृश्य और खूबसूरती के नायाब नमूने आपको परी लोक में होने का एहसास कराएंगे. हॉलीवुड की कई फिल्‍मों की शूटिंग इस शहर में हुई है जिसमें से जॉनी डेप और एंजेलिना जॉली की फिल्‍म ‘द टूरिस्‍ट’ एक है. आप फिल्‍म को देखकर यहां कि भव्‍यता और सुंदरता का अंदाजा लगा सकते हैं.  दुनिया के ये सात शहर अपनी खूबसूरती के लिए हैं मशहूर...2. पेरिस: पेरिस हनीमून कपल्‍स और प्रेमी जोड़ों के सपनों के शहर में से एक है और फिल्‍मों के माध्‍यम से अकसर ही इसकी खूबसूरता को कैमरे में कैद करके लोगों तक पहुंचाया जाता रहा है. यहां के बड़े-बड़े मुख्य मार्ग, चौराहे, शानदार भवन और शहर की आकर्षक गलियां प्‍यार के इस शहर को दुनिया के सभी शहरों में सबसे ज्यादा सजीला और नजाकात वाला शहर बनाती हैं. 
शहर के आउटडोर कैफों की टेबल पर बैठना या सीन नदी में नाव से सैर करना हमेशा के लिए आपकी यात्रा को यादगार बना देने के लिए काफी है. 2014 में आई बॉलीवुड मूवी ‘क्‍वीन’ में इस शहर की सुंदरता को बहुत ही नायाब तरीके से दिखाया गया है. दुनिया के ये सात शहर अपनी खूबसूरती के लिए हैं मशहूर...3. बुडापेस्ट: बुडापेस्ट तीन शहरों से मिलकर बना है और यह डैन्यूब नदी के कारण दो हिस्सों में बंटा हुआ है. बुडा एक पहाड़ी है जिस पर एक शाही महल है, पेस्ट एक पुराना शहर है जो 19वीं सदी के बरोक और गोथिक स्मारकों से भरा हुआ है और इसका तीसरा भाग चौड़ी सड़कों और वास्तुकला के अद्‍भुत नमूनों से भरा हुआ है. अभी हाल में ‘द ग्रांड बुडापेस्‍ट होटल’ नाम से एक फिल्‍म भी रिलीज हुई थी.  दुनिया के ये सात शहर अपनी खूबसूरती के लिए हैं मशहूर...4. रोम: टाइबर नदी के किनारे स्थित सात पहाडि़यों पर बसे रोम में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ वास्तुशिल्प मौजूद है. यहां आने वाले ज्यादातर सैलानी यहां के सुंदर चौराहों और भवनों को देखने आते हैं. यहां कि खूबसूरत गलियों में पैदल घूमने का अपना ही मजा है. रोम नहीं जा पाए तो क्‍या 2012 में आई हॉलीवुड फिल्‍म ‘टू रोम विद लव’ को देखना न भूलें.  दुनिया के ये सात शहर अपनी खूबसूरती के लिए हैं मशहूर...5. फ्लोरेंस: इटली के इस शहर की विरासत यहां के महलों और संग्रहालयों में रखी हुई कलात्मक मूर्तियां हैं. पूरे शहर की कहानी बयां करने के लिए 19वीं सदी में यहां माइकल एंजेलो ने अपनी कला से कहानियां लिखी थी. हॉलीवुड की कई मशहूर फिल्‍मों की शूटिंग इस शहर में हुई है.  दुनिया के ये सात शहर अपनी खूबसूरती के लिए हैं मशहूर...6. प्राग: प्राग को हजारों मीनारों के शहर के नाम से जाना जाता है क्योंकि यहां कि ऐतिहासिक इमारतों को शानदार और कलात्मक तरीके से सुरक्षित रखा गया है जो इतिहास के कई कालों को बयां करती हैं. इस शहर की सुंदरता को देखने के लिए आप बॉलीवुड फिल्‍म ‘रॉकस्‍टार’ देख सकते हैं.  दुनिया के ये सात शहर अपनी खूबसूरती के लिए हैं मशहूर...7. एम्सटर्डम: एम्सटर्डम का नाम तो आप सबने काफी सुना और पढ़ा होगा. यहां की सुंदरता अपार्टमेंट्‍स, दफ्तर, कैफेज और रेस्त्राओं में भी नजर आती है. ये सभी मिलकर इस शहर को दुनिया के सबसे आकर्षक शहरों में से एक बनाते हैं. बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्‍मों की शूटिंग के लिए यह शहर भी काफी मशहूर है. दुनिया के ये सात शहर अपनी खूबसूरती के लिए हैं मशहूर...

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com